एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा

Inflation is not less then any virus - Petrol 21%, LPG 47%, edible oil 58% costlier in one year
एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा
कम नहीं महंगाई का संक्रमण - एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा एक साल में पेट्रोल 21%, रसोई गैस 47%, खाद्य तेल 58% महंगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोविड दौर में स्वास्थ्य खर्च तो बढ़ा ही, रसोई गैस से लेकर किराना, खाने का तेल, पेट्रोल-डीजल इन सभी की कीमतों में एक साल में हुई बढ़ोतरी ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है। कुछ सामग्री में तो एक साल में ही 55 फीसदी तक की तेजी आ गई है। इससे आम आदमी के घर का बजट हर माह दो से ढाई हजार रुपए तक बढ़ गया है। नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अश्विन अग्रवाल ने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण हर सामग्री के दाम बढ़ रहे हैं, क्योंकि परिवहन व अन्य लागत बढ़ रही है। इससे कोविड दौर में भी महंगाई बढ़ती जा रही है।

Created On :   5 Sept 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story