- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Innocent boy died in an accident, family donated five organs
दैनिक भास्कर हिंदी: मासूम ने पेश की इंसानियत की मिसाल, 16 साल के प्रणव ने जाते जाते दी 5 लोगों को नई जिंदगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। एक दुर्घटना में गंभीर जख्मी युवक की ब्रेनडेड होने की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लेकिन ऐसी परिस्थिति में खुद को संभालते हुए आर्गन डोनेट का निर्णय लेते हुए बच्चे के अस्तित्व को कायम रखने का निर्णय लिया गया। उनके इस निर्णय से तीन मरीजों को जीवनदान मिला वहीं दो को दृष्टि मिली। विशेष यह कि यह निर्णय अमरावती के किसान परिवार ने लिया है। इसके लिए अमरावती से नागपुर तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया। यह पांचवां मौका है जब अमरावती और नागपुर के बीच ग्रीन कॉरिडोर बना।
अमरावती जिले के मोर्शी तहसील में दापोरी स्थित निवासी प्रणव सुनील अंधारे (16) की ब्रेनडेड होने की खबर है। पेशे से किसान सुनील अंधारे के पुत्र प्रणव को दसवीं में 70 प्रतिशत अंक मिले थे। भविष्य के सपने संजो रहे प्रणव को समय ने मात दे दी। वह काम से दो-पहिया वाहन से डोंगरयावली में अपने मित्र अतुल चौधरी के साथ गया था। वहां से वापस लौटते समय उसका दो-पहिया से नियंत्रण छूट गया और पेड़ को जोरदार टक्कर मारी। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। मोर्शी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रणव की हालत नाजुक थी, उसे अमरावती के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। डॉक्टरों ने प्रणव की जान बचाने की भरसक कोशिशें कीं, लेकिन उसका ब्रेन डेड हो चुका था। इस खबर से अंधारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
इस अवसर पर डॉक्टरों ने उन्हें अवयव दान का सुझाव दिया। प्रणव के पिता व परिवार ने सहमति जताई। इस अनुसार जोनल ट्रान्सप्लांट को-ऑर्डिनेशन सेंट (ZTCC) के अध्यक्ष डॉ. विभावरी दाणी, सचिव डॉ. रवि वानखेड़े को जानकारी दी गई। उनके मार्गदर्शन में डॉ. सुधीर टॉमी व नागपुर जोन कॉर्डिनेटर वीना वाठोरे ने तत्काल आगे की प्रक्रिया की। शुक्रवार को दोपहर अवयव निकालने की शल्यक्रिया की शुरुआत की।
शुक्रवार को प्रणव की दो किडनी नागपुर के ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल और वोक्हार्ट हॉस्पिटल में भेजी गई और लीवर नागपुर के ही न्यू ऐरा हॉस्पिटल को दिया गया। प्रणव की दोनों आंखें हरिना नेत्रदान समिति को दी गईं। लकड़गंज स्थित न्यू ऐरा हॉस्पिटल में लीवर पहुंचते ही एक व्यक्ति के लीवर ट्रान्सप्लांट की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। इस हॉस्पिटल में यह चौथा लीवर ट्रान्सप्लांट है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: विपक्ष की एकजुटता पर गडकरी बोले- मर्द हैं, विरोधियों से डरते नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: सफल रहा अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट, एम्स में हुई सर्जरी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 6 माह की थी वेटिंग, समय कम था, तबीयत बिगड़ी तो नागपुर में कराया लिवर ट्रांसप्लांट
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मिली हार्ट ट्रांसप्लांट को मंजूरी, राज्य में मुंबई, पुणे व औरंगाबाद में होता था ट्रांसप्लांट