इंजेक्शन लगते ही मासूम ने तोड़ा दम, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
इंजेक्शन लगते ही मासूम ने तोड़ा दम, परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप, किया हंगामा


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम धसनवाड़ा में मंगलवार देर रात एक दो माह की बच्ची ने अचानक दम तोड़ दिया। मृत बच्ची के परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र में टीकाकरण शिविर था। यहां टीका लगने के बाद से बच्ची की हालत बिगड़ी और देर रात बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने थाने में शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
एएसआई ओपी सनोडिया ने बताया कि धसनवाड़ा निवासी नीलेश वर्मा ने शिकायत की है कि उसकी दो माह की बच्ची पायल को मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में डेढ़ माह में लगने वाला टीका लगाया गया था। टीका लगने के बाद बच्ची बेसुध हो गई थी उसने दूध पीना भी बंद कर दिया था। देर रात लगभग तीन बजे अचानक पायल की सांसें थम गई। पिता समेत परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अमरवाड़ा अस्पताल में बच्ची का पीएम कराया है।  पीएम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।
गांव के अन्य बच्चों को भी लगा टीका-
पुलिस ने बताया कि मृतका पायल को जिस आंगनबाड़ी केन्द्र में टीका लगा था। वहां गांव के लगभग 10 से 15 अन्य बच्चों को भी टीका लगा है। अभी तक इनमें से किसी बच्चे को कोई तकलीफ नहीं हुई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण स्पष्ट होंगे।
शिकायत के बाद विभागीय जांच शुरू-
इस संबंध में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एलएन साहू का कहना है कि मृतका के परिजनों की शिकायत की जांच कराई जा रही है। बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। मामले की विभागीय जांच के लिए आज भी एक टीम धसनवाड़ा जाएगी।

Created On :   4 Nov 2020 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story