- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- दूसरे माले से गिरा मासूम, सिर पर...
दूसरे माले से गिरा मासूम, सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर के लकड़गंज में मंगलवार को बिल्डिंग के दूसरे माले से गिरने के कारण एक मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने से ये मासूम दूसरे माले से नीचे गिरा है। सिर में चोट आने के बाद परिजन मासूम में अस्पताल ले गए लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर मासूम के शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
गरोबा मैदान में किराए से रहने वाला संदीप उईके निजी वाहन चालक है। मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे के दौरान हमेशा की तरह संदीप का ढ़ाई वर्षीय बेटा अनुज सीढ़ियों से दूसरे माले तक खेलते-खेलते चला गया था। उसी समय मकान मालकिन ऊपरी माले पर गई। वहां अनुज को देख उसने उसे नीचे जाने के लिए कहा, मगर मासूम अनुज वहीं रुका रहा। इसी बीच, अनुज दूसरे माले से नीचे झांक कर देखने लगा और फिर संतुलन बिगड़ने से वह सिर के बल नीचे गिर पड़ा। उसके पर बुरी तरह चोट लगी। बच्चे को लहुलुहान देखकर मां सुवर्णा बेहोश हो गई। कुछ लोगों की मदद से अनुज को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया। उपचार के कुछ घंटे बाद ही ज्यादा खून बहने से अनुज ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर संदेह भी व्यक्त िकया जा रहा है। मामला दर्ज िकया गया है। जिसकी जांच जारी है।
Created On :   27 Dec 2018 1:20 AM IST