- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पानी में डूबने से मासूम की मौत,...
पानी में डूबने से मासूम की मौत, पीएम करने से डॉक्टरों ने किया इंकार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।सांवरी चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढैऩा में बुधवार सुबह ढाई साल की एक मासूम पानी की टंकी में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सांवरी अस्पताल लाया। यहां घंटों इंतजार के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं आया। मजबूरी में बच्ची का शव जिला अस्पताल लाया गया। यहां भी चिकित्सकों ने पीएम करने से इंकार कर दिया। सिविल सर्जन के हस्तक्षेप के बाद शाम लगभग पांच बजे बच्ची का पीएम हो पाया। इस बीच मासूम के परिजन परेशान होते रहे।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सांवरी के ग्राम बुढैऩा निवासी ढाई वर्षीय बिरियल पिता स्वर्गीय विरज मवासी बुधवार सुबह खेेलते-खेलते घर के बाहर बनी पानी की टंकी में जा गिरी। पानी में डूबने से बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए सांवरी अस्पताल लाया। सांवरी अस्पताल में पदस्थ दोनों डॉक्टर नहीं मिले। दोपहर 3.30 बजे तक डॉक्टरों का इंतजार करने के बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। यहां भी चिकित्सक ने पीएम से इनकार कर दिया। लावाघोघरी टीआई ने सिविल सर्जन से संपर्क किया। तब कहीं पीएम की व्यवस्था बन पाई। शाम लगभग पांच बजे पीएम कर बच्ची का शव परिजनों को सौंपा जा सका।
अक्सर बनती है विवाद की स्थिति-
मोहखेड़ क्षेत्र के शव पीएम के लिए जब भी जिला अस्पताल लाए जाते है। उस दौरान अक्सर विवाद की स्थिति निर्मित होती है। मोहखेड़ से आने वाले प्रकरणों में जिला अस्पताल के डॉक्टर पीएम से इनकार कर देते है। डॉक्टरों की आपसी लड़ाई में मृतक के परिजन परेशान होते है।
मोहखेड़ में भी नहीं हुआ संपर्क-
पुलिसकर्मियों के मुताबिक सांवरी के डॉक्टरों से संपर्क न होने पर मोहखेड़ में पदस्थ डॉक्टरों से संपर्क किया गया, लेकिन उनका भी मोबाइल कवरेज के बाहर था। मृत बच्ची के परिजन परेशान हो रहे थे। इस वजह से जिला अस्पताल लाकर पीएम कराना पड़ा।
क्या कहते हैं अधिकारी-
- लावाघोघरी टीआई से जानकारी मिलने पर ड्यूटी डॉक्टर से पीएम करा दिया गया था। मोहखेड़ के प्रकरणों में अक्सर सीएससी के डॉक्टर ही पीएम करते है इस वजह से ड्यूटी डॉक्टर ने इनकार किया था। बाद में हमारे द्वारा व्यवस्था बना ली गई थी।
-डॉ.श्रीमती पी गोगिया, सिविल सर्जन
हीरावाड़ी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। सांवरी और मोहखेड़ के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस वजह से ऐसी स्थिति निर्मित हुई। जिला अस्पताल के चिकित्सक अक्सर मोहखेड़ के प्रकरणों में पीएम करने से इनकार करते है। इस कारण मृतक के परिजनों को परेशान होना पड़ा।
- डॉ.के एस बजाज, बीएमओ,मोहखेड़
Created On :   20 Nov 2019 10:17 PM IST