गिट्‌टीखदान क्षेत्र में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण

Inspection of ration shops in the mining area
गिट्‌टीखदान क्षेत्र में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण
गिट्‌टीखदान क्षेत्र में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उचित मूल्य पर जीवनावश्यक वस्तुओं के नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर गुरुवार को पुलिस उपायुक्त विनीता साहू ने गिट्‌टीखदान क्षेत्र की कुछ  राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान पर आए ग्राहकों से भी बातचीत कर उनसे जानकारी ली। उन्होंने गुरुवार को अचानक राशन दुकानों के अलावा कुछ किराना दुकानों का भी निरीक्षण किया। इससे कुछ किराना दुकानदारों में खलबली मच गई। उन्होंने किराना दुकानदारों को उचित मूल्य पर सामान बिक्री करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी दुकानदारों से कहा कि वह सोशल डिस्टेंसिंग कानून का पालन करें और आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के दौरान पर्याप्त दूरी के साथ खड़ा रहकर सामान खरीदने के लिए मार्गदर्शन भी किया।

पुलिस उपायुक्त विनीता साहू ने लिया नाकाबंदी स्थल का जायजा

वाडी थाने में पहुंचने के बाद उन्होंने कुछ गरीब महिलाओं को खाद्य पैकेट भी वितरित किए। गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों को खाद्य पदार्थों का वितरण किया गया। उपायुक्त साहू ने अधिकांश महत्वपूर्ण आश्रयघरों का निरीक्षण किया। वहां ठहरे हुए लोगों से भी चर्चा की। अंत में उन्होंने उनके क्षेत्र के सभी नाकाबंदी स्थलों का निरीक्षण किया। नाकाबंदी से गुजरनेवाले नागरिकों से पूछताछ की गई।  
 

Created On :   3 April 2020 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story