यूनिवर्सिटी की टीम ने देखीं कॉलेजों की व्यवस्थाएं

inspections of districts colleges by the university team
यूनिवर्सिटी की टीम ने देखीं कॉलेजों की व्यवस्थाएं
यूनिवर्सिटी की टीम ने देखीं कॉलेजों की व्यवस्थाएं

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी से संबद्धता को लेकर तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को जिले के 6 शासकीय कॉलेजों का निरीक्षण करने पहुंची। तीन दिवसीय दौरे पर आई टीम जिले के 15 शासकीय कॉलेजों में उपलब्ध संसाधनों एवं सुविधाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट यूनिवर्सिटी में सौंपेगी। टीम सदस्यों ने कॉलेजों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब, लाइब्रेरी, स्टूडेंट्स की उपस्थिति, खेल, एनसीसी और एनएसएस की गतिविधियों की जानकारी ली। प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स से चर्चा कर उनकी समस्या पूछीं। टीम के सदस्यों ने जिले के कॉलेजों में एनसीसी एवं खेल गतिविधियों और इनके संबंध में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की वहीं विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल के संबंध में कॉलेजों में प्रशिक्षण दिलाने की आवश्यकता जताई।

इन कॉलेजों का किया निरीक्षण

मंगलवार को टीम ने पांढुर्ना, लोधीखेड़ा, सौंसर, उमरानाला के शासकीय कॉलेजों का निरीक्षण किया। टीम के सदस्य शाम को शासकीय पीजी कॉलेज एवं शासकीय विधि महाविद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। इससे पहले सोमवार को टीम ने हर्रई, अमरवाड़ा, चांद, बिछुआ के शासकीय कॉलेजों का निरीक्षण किया था। शेष कॉलेजों में टीम बुधवार को पहुंचेगी।

Created On :   10 Oct 2017 11:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story