गुणवत्ता विहीन गेहूं खरीदने पर केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही के निर्देश

Instruction of action on center incharge for buying low quality wheat
गुणवत्ता विहीन गेहूं खरीदने पर केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही के निर्देश
गुणवत्ता विहीन गेहूं खरीदने पर केन्द्र प्रभारी पर कार्यवाही के निर्देश

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। क्लेक्टर छवि भारद्वाज ने आज पनागर उप कृषि उपज मंडी और सिंगौद स्थित खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और खरीदी केंद्रों पर बड़ी मात्रा में रखे नॉन एफएक्यू गेहूं को तत्काल हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छन्ना, पंखा उपलब्ध न होने तथा नॉन एफएक्यू गेहूं की भी खरीदी करने पर सिंगौद खरीदी केंद्र प्रभारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए। निरीक्षण में कलेक्टर ने किसानों से भी चर्चा की। अपर कलेक्टर ग्रामीण डॉ सलोनी सिडाना भी मौजूद थीं।

खरीदे गए गेहूं की गुणवत्ता की जांच की
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान परखी से खरीदे गए गेहूं की गुणवत्ता की जांच भी की। उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर रखे नॉन एफएक्यू और रिजेक्ट किए गए गेहूं को तत्काल खरीदी केन्द्रों से हटाने की हिदायत सम्बंधित अधिकारियों  को दी। साथ ही तुलाई के बाद बोरियों में लगाए जाने वाले टैग पर किसानों के नाम का उल्लेख अनिवार्यत: करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इस मौके पर किसानों से भी आग्रह किया कि एसएमएस मिलने पर ही खरीदी केन्द्रों पर अपना गेहूं लेकर आए ताकि तुलाई के लिए उन्हें इंतजार न करना पड़े। कलेक्टर भारद्वाज ने बारदानों की उपलब्धता की जानकार भी ली तथा खरीदी केन्द्रों से गेहूं के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सिंगौद के बाद कालाडूमर खरीदी केंद्र भी आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंची। उन्होंने इस केंद्र पर बोरियों में भरकर रखे गेहूं का सेम्पल लेने के निर्देश जिला विपणन अधिकारी को दिए।

इनका कहना है 
पनागर उप कृषि उपज मंडी और सिंगौद स्थित खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और अधिकारियों को नियमानुसार खरीदी के निर्देश दिए गए। कालाडूमर खरीदी केंद का भी निरीक्षण किया वहां पाई गई अनियमितता पर सुधार के निर्देश दिए गए।
क्लेक्टर छवि भारद्वाज

Created On :   8 May 2019 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story