पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

Instructions of every possible facility for physically challenged on polling booths
पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश
पोलिंग बूथों पर दिव्यांगों के लिए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार पोलिंग बूथों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांगों के लिए हर मुमकिन सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विन मुदगल द्वारा अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान नोडल अधिकारियों ने तैयारियों की जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी मुदगल ने शनिवार को जिलाधीश कार्यालय के बचत भवन में नोडल अधिकारियों से चुनावी कामकाज का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि  दिव्यांग पोलिंग बूथ पर आसानी से पहुंच सकें आैर बिना परेशानी के वोट कर सकें, इसके लिए हर मुमकिन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस संदर्भ में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का हर हाल में पालन होगा। दिव्यांगों को पोलिंग बूथ तक लाने में भी मदद की जाएगी। दिव्यांगों को जो सुविधा व अधिकार दिए गए है, उसके अनुसार काम होगा। वोटिंग मशीन जहां रहेगी, वहां विशेष सुरक्षा के अलावा सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। नए वोटर पंजीयन की जानकारी तुरंत प्रशासन को उपलब्ध होनी चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी व रामटेक के चुनाव निर्णय अधिकारी श्रीकांत फडके, उपजिला निर्वाचन  अधिकारी राजलक्ष्मी शहा, निवासी उपजिलाधिकारी रवींद्र खजांजी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मोनिका राऊत, पुलिस उपायुक्त (सायबर सेल) श्वेता खेडकर, माध्यम प्रमाणीकरण व संनियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी अनिल गडेकर, नोडल अधिकारी (खर्च) मोना ठाकुर, नोडल अधिकारी सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी व चुनावी कार्य से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने समस्या निवारण सहायता केंद्र स्थापित

उधर काटोल विधानसभा के चुनाव निर्णय अधिकारी श्रीकांत उंबरकर, काटोल के तहसीलदार अजय चरडे तथा काटोल तहसील चुनाव  नायब तहसीलदार पद्मश्री तासगांवकर ने  नागरिकों से आह्वान किया कि, अपने गांव तथा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं को चुनाव मंे मतदान  के लिए हरसंभव प्रयास करें। साथ ही दिव्यांग मतदाओं को मतदान में कोई भी समस्या आने पर काटोल तहसील मंे  "सुलभ  निवडनूक' कक्ष से संपर्क कर समस्या हल करने की जानकारी नायब तहसीलदार पद्मश्री तासगांवकर ने दी है। 
 

Created On :   24 March 2019 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story