- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर स्टेशन पर 210 कैमरों की...
नागपुर स्टेशन पर 210 कैमरों की नजर, इंटिग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम शुरू, DRM ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हो गई है। अब 210 अत्याधुनिक प्रणाली के कैमरों की स्टेशन की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी। डीआरएम सोमेश कुमार व एडीआरएम के हाथों 15 अगस्त को इसका शुभारंभ हुआ। 10 से ज्यादा मॉनिटर कैमरों की गतिविधियों को साफ तौर पर दिखा रही है। याद रहे कि 5 वर्ष पहले देश के 10 स्टेशनों को इंटिग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम के लिए चुना गया था। इसमें नागपुर स्टेशन का भी नाम था। लंबा समय बीतने के बाद स्टेशन को नए कैमरे मिल सके हैं। ऐसे में भविष्य में होने वाली घटनाओं को रेलवे पुलिस आसानी से पकड़ सकेगी।
24 घंटे रहेगी निगरानी
अब तक नागपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 45 कैमरे व 6 मॉनिटर थे। बावजूद इसके स्टेशन के कई कोनों पर कैमरों की नजर नहीं पड़ रही है। जिससे कैमरों के पीछे अपराधिक गतिविधियां पनप रही है। पुराने जमाने के कैमरे लगे रहने से हर पल असुरक्षा का भय परिसर में बना था। यह कैमरे केवल उपरी चित्र दिखा रहे हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यहां इंटिग्रेटेड सिक्युरिटी सर्विस का शुभारंभ किया गया है। जानकारी के अनुसार कुल 210 कैमरे लगाये गए हैं। जिसमें कई कैमरे घूमने वाले हैं। यानी इनकी पकड़ से कोई भी बच नहीं पाएगा।
आरपीएफ में इनके लिए एक स्वतंत्र रुम का भी निर्माण किया है। जहां इन कैमरों के 10 मॉनिटर रखे गए हैं। यहां बैठा स्टॉफ 24 घंटे इन पर नजर रखेगा। ऐसे में स्टेशन पर होने वाली पॉकेटमारी की मामूली वारदात भी आरोपी के साथ पुलिस के नजर में आ सकेगी। यह कैमरे नागपुर स्टेशन की अपराधिक गतिविधियों को लगाम कसने के लिए अहम साबित होने की उम्मीद की जा रही है।
अजनी को मिलेंगे कैमरे
नागपुर रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक प्रणाली के कैमरे लगने के बाद यहां से निकाले जानेवाले 40 से 45 कैमरों को अजनी रेलवे स्टेशन पर लगाया जाएगा। वर्तमान स्थिति में एक दर्जन गाड़ियों के आवागमन व हजारों यात्रियों की प्रतिदिन उपस्थिति के बाद भी अजनी स्टेशन पर एक भी कैमरा नहीं लगा है। ऐसे में यहां कैमरे लगाकर अजनी की सुरक्षा भी बढ़ाई जाएगी।
Created On :   16 Aug 2018 12:54 PM IST