- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सक्करदरा पुल पर तैनात होगा...
सक्करदरा पुल पर तैनात होगा इंटरसेप्टर वाहन
डिजिटल डेस्क, नागपुर. यातायात उल्लंघन की जांच के लिए सक्करदरा पुल पर एक इंटरसेप्टर वाहन तैनात किया जाएगा। पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड़ ने बताया कि शहर के दो पुल पर पहले से ही इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए गए हैं, एक मानकापुर पुलिया पर व दूसरा कामठी रोड पुलिया पर। हाल ही में सक्करदरा पुल पर हुए भीषण हादसे के बाद यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा यहां इंटरसेप्टर वाहन तैनात करने का निर्णय लिया गया है। इस इंटरसेप्टर वाहन के जरिए पुल से गुजरते हुए तेज रफ्तार वाहनों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।
यह है वाहन की विशेषता
इंटरसेप्टर वाहन पुल पर वाहनों की तेज गति को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरों और अन्य सुविधाओं से लैस है। इसमें शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच में मदद करने के लिए एक ब्रिथ एनलाइजर (सांस विश्लेषक) भी है। वाहन के ऊपर लगे कैमरे वाहन चालकों की ड्राइविंग ट्रैक या व्यवहार को रिकॉर्ड करते हैं। इस वाहन के जरिए यातायात नियमों का पालन करने संबंधी सूचना देने और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने संबंधी कार्रवाई की जा सकेगी। इंटरसेप्टर वाहन में वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के लिए एक कंप्यूटर और एक प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध होगा।
Created On :   14 Sept 2022 5:51 PM IST