International Museum Day : इनके पास हैं यूनिक वस्तुएं, देखकर रह जाएंगे दंग

International Museum Day: Some persons have unique items
International Museum Day : इनके पास हैं यूनिक वस्तुएं, देखकर रह जाएंगे दंग
International Museum Day : इनके पास हैं यूनिक वस्तुएं, देखकर रह जाएंगे दंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी के पास भगवत गीता का सबसे छोटा साइज है, किसी के पास नेता-अभिनेता, खिलाड़ियो के ऑटोग्राफ - फोटोग्राफ कलेक्शन हैं। किसी ने देश-विदेश के नोट और सिक्कों का कलेक्शन का रखा हैं। हर साल 18 मई को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को संग्रहालय और पुरातन चीजों के महत्व के प्रति जागरूक करना है। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा। कई ऐसे संग्राहक हैं, जिनके पास अपना एक अनूठा संग्रह हैं, जो किसी संग्रहालय से कम नहीं हैं। ऐसे ही संग्राहको को रमन विज्ञान केन्द्र द्वारा वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जनता तक पहुंचाया गया

Created On :   18 May 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story