अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश एटीएम मशीन फोड़ने वाले 2 आरोपी पंजाब से गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका क्षेत्र में महात्मा गांधी स्कूल के पास कैनरा बैंक का एटीएम फोड़ने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को जरीपटका पुलिस पंजाब से गिरफ्तार कर नागपुर लाई है। गिरफ्तार आरोपी गुरमीत उर्फ समरज्योत संतोखसिंह, जलालाबाद, पंजाब और सुखदेव सिंह पूरण सिंह, फिरोजपुर, पंजाब निवासी है। फरार साथी जुगाद सिंह, मोहाली, पंजाब निवासी की तलाश की जा रही है। मानकापुर के ताज होटल पैलेस में रुके थे : गत 30 मार्च को आरोपी गुरमीत सिंह, सुखदेव सिंह और जुगाद सिंह ने गत 30 मार्च को जरीपटका में कैनरा बैंक के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था। मध्यरात्रि में तीनों आरोपी एटीएम सेंटर में अंदर घुसे, गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया, लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर तीनों फरार हो गए थे। एटीएम मशीन फोड़ने का प्रयास करने की शिकायत बैंक कर्मचारी सैयद अली ने जरीपटका थाने में की थी। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच और जरीपटका पुलिस संयुक्त रूप से कर रही थी।
फुटेज ने पहुंचाया गिरोह तक : सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों के बारे में पता चला। पश्चात क्राइम ब्रांच की एक टीम पंजाब गई और आरोपी गुुरमीत सिंह और सुखदेव सिंह को स्थानीय पुलिस की मदद से धरदबोचा। आरोपी जुगाद सिंह फरार हो गया। पकड़े गए दोनों आरोपी जुगाद सिंह के साथ नागपुर आने के बाद मानकापुर स्थित होटल ताज पैलेस में रुके थे। एटीएम मशीन फोड़ने में असफल होने के बाद तीनों सोनेगांव स्थित डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमान में बैठकर पंजाब चले गए थे।
Created On :   17 April 2023 7:47 PM IST