- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तेलंगाना से अंतरराज्यीय वाहन चोर...
तेलंगाना से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. अंतरराज्यीय वाहन चोर को तेलंगाना से िगरफ्तार कर शनिवार को नागपुर लाया गया है, जबकि उसका साथी फरार है। पकड़े जाने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नागपुर पुलिस के यातायात विभाग के नायक पुलिस सिपाही की मोटरसाइकिल लेकर भागे थे। आरोपी मोहम्मद मुजाहिद्दीन मोहम्मद मोईनुद्दीन (22) ओवैसी हिल्स, अंसारी रोड, राजेंद्र नगर और उसका साथी अजहर उर्फ अमन जावेद मोहम्मद जावेद इकबाल (35) साजिद प्लाझा हैदराबाद निवासी है। 27 अप्रैल 2022 को दोनों पारडी थाना क्षेत्र से बायपास रोड पर दो कारों से जा रहे थे। कारों पर दूसरे राज्यों का नंबर होने से नागपुर यातायात विभाग के नायक पुलिस सिपाही सुशील बहीरे और उनके सहयोगियों ने उन कारों को रोका। दस्तावेज मांगने के क्रम में पुलिस ने डिक्की की भी पड़ताल की। उस वक्त सुशील की मोटरसाइकिल बगल में खड़ी थी और उसमें चाभी भी लगी हुई थी। मौका देखकर आरोपियों ने सुशील की मोटरसाइकिल (क्र.एमएच 40 बीए 7908) लेकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों का पीछा िकया, लेकिन वह हाथ नहीं लगे। कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने पकड़े जाने की डर से मोटरसाइकिल को लावारिस छोड़ दिया और दूसरे वाहन से भाग निकले। पुलिस बरामद आधार कार्ड के जरिए आरोपियों के घर तक तेलंगाना पहुंची। अजहर पुलिस के हाथ नहीं लगा, लेकिन मुजाहिद्दीन को िगरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। उसने पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथी ने दिल्ली से दो कारें चोरी की थीं। नागपुर हाेते हुए वह तेलंगाना जा रहे थे कि बीच में पकड़े गए। उपायुक्त चिन्मय पंडित, सहायक उपायुक्त रोशन पंडित के मार्गदर्शन में निरीक्षक मुकुंदा सालुंके, संतोष इंगले, दीपक कारोकर, दिनेश चाफलेकर, अनिल बावने आदि ने कार्रवाई की है।
Created On :   15 May 2022 4:01 PM IST