- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उच्च शिक्षित अग्रवाल समाज का परिचय...
उच्च शिक्षित अग्रवाल समाज का परिचय समारोह कल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. श्री अग्रसेन सोशल मंच नागपुर द्वारा विवाह योग्य उच्च शिक्षित अग्रवाल परिचय समारोह कल रविवार 9 अक्टूबर को नागपुर के प्रतिष्ठित नक्षत्र बैंक्वेट हॉल (वातानुकूलित), एम्प्रेस सिटी मॉल, गांधीसागर के पास नागपुर में आयोजित किया जा रहा है। संयोजक रमेश आर. अग्रवाल ने बताया कि उच्च शिक्षित अग्रवाल परिचय समारोह का उद्घाटन सुबह 10 बजे राजस्थान अग्रवाल पंचायत परतवाड़ा के अध्यक्ष राजेश राधेश्याम अग्रवाल के कर कमलों द्वारा होगा। समारोह की अध्यक्षता अशोक आर. अग्रवाल (बैंक वाले) करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण रामस्वरूप अग्रवाल (मुगलसराय वाले) एवं विशेष अतिथि अग्रसेन मंडल नागपुर के मंत्री रामानंद सीताराम अग्रवाल मौजूद रहेंगे।
इनका होगा सत्कार
अशोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था प्रतिवर्ष अग्रवाल समाज नागपुर के सक्रिय कार्यकर्ताओं का ‘अग्रभूषण’ के रूप में सत्कार करती है, जिनका सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान रहता है। इस कड़ी में इस बार श्री अग्रसेन छात्रावास के पूर्व मंत्री, नागपुर चेम्बर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष नागपुर शहर के सी. ए. कैलास मोहनलाल जोगानी एवं महिलाओं में नागफेम चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं हथेली अग्रवाल महिला संस्था की पूर्व अध्यक्ष जयश्री युवराज अग्रवाल का सत्कार ‘अग्रभूषण’ के रूप में किया जाएगा।
परिचय पुस्तिका का प्रकाशन नहीं
शरद जाजोदिया ने जानकारी दी कि इस बार परिचय पुस्तिका का प्रकाशन नहीं किया जाएगा। प्राप्त रजिस्टर्ड बायोडाटा की जेरॉक्स कर फाइल बनाकर प्रत्याशियों एवं अभिभावकों को उपलब्ध कराई जाएगी। विजय सराफ ने बताया कि अभिभावकों एवं प्रत्याशियों को एक-दूसरे से परिचय हेतु शांतिपूर्ण और अनुकूल माहौल मिल सके एवं अनावश्यक भीड़ से बच सकें, इसके लिए परिचय समारोह आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन हॉल में प्रवेश हेतु सहयोग राशि रखी गई है, जिसमें सुबह का नाश्ता, चाय, दोपहर का भोजन एवं शाम की चाय सम्मिलित है। संस्था द्वारा आयोजित किया जाने वाला 26वां परिचय सम्मेलन है, जिसमें पुणे, मुंबई, हैदराबाद, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िसा आदि स्थानों से सम्मिलित होने प्रत्याशियों की स्वीकृति एवं रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं।
समारोह की सफलतार्थ प्रयासरत
समारोह की सफलतार्थ अशोक अग्रवाल, शरद जाजोदिया, विजय सराफ, रमेश अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, विश्वास सराफ, सी. ए. अखिल अग्रवाल, एड. अशोक अग्रवाल किरण सराफ, निर्मला जाजोदिया, तारामणि अग्रवाल, किशोर चौधरी, अनंत कुमार अग्रवाल (मुगलसरायवाले) चंद्रप्रकाश जेजानी, श्रेयांश जेजानी, अनुज जेजानी, नरेश अग्रवाल, रतन पोद्दार, गोविंद बंसल, कृष्णा सिंघानिया, शशिकांत सिंघानिया, परमानंद अग्रवाल, जगदीश खेतान, गोविंद बुद्धुलाल अग्रवाल, राजेश खेतान, डॉ. अशोक अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल (डोरावाले), सुनील अग्रवाल (एमके), मुरली महिपाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रत्ना जेजानी, कविता अग्रवाल, प्रीति संघी, उषा जैन, दीपशिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल आदि प्रयासरत हैं।
Created On :   8 Oct 2022 7:22 PM IST