उपराजधानी में 14 मिनट रुके, नेताओं का सुना दुखड़ा
चुनाव प्रचार के दौरे पर निकले गृहमंत्री अमित शाह निजी हेलीकॉप्टर से नागपुर हवाई अड्डे पहुंचे। जहां करीब 14 मिनट रुकने के बाद वो दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए। खास बात यह है कि उनके साथ हेलीकॉप्टर में दो दिग्गज नेता थे जिनके तारे फिलहाल गर्दिश में चल रहे हैं। 10 अक्टूबर को शाह कोल्हापुर से सांगली, सोलापुर, उस्मानाबाद पहुंचे। शुक्रवार को उन्होंने लातूर, बुलढाना, वासिम और अमरावती जिले में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार किया। धरनी से निकलने के बाद वे हेलीकॉप्टर से संतरानगरी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल शाम 5.44 बजे पहुंचे। उनके साथ पालकमंत्री बावनकुले और पूर्व मंत्री अहीर भी थे। विमान ने शाम 5.58 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। उनके साथ वेणू गोपाल, विनोद मनघट, संदीप राना, महेंन्द्र सिंंह सागर, प्रताप कौशिक भी रवाना हुए।
नेताओं पर राजनीतिक संकट
चंद्रपुर लोकसभा सीट विदर्भ की एकमात्र सीट जिस पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, हार का मुंह देखने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जिनका विधानसभा चुनाव में टिकट काट दिया गया। इन दोनों नेताओं के राजनीतिक जीवन में काफी उथल-पुथल चल रही है। कयास लगाए जा रहे है कि अपनी राजनीति बचाने के लिए वह अमित शाह से मिले और अमरावती जिले की मेलघाट तहसील के धरनी में चुनाव प्रचार के बाद शाह के साथ हेलीकॉप्टर में सवार हो गए। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पीड़ा भी सुनाई।
बीेजपी ने दिखाया बागी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता
बैसे पार्टी ने बागी उम्मीदवारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शिवसेना के साथ युति के बाद दोनों पार्टियों के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बगावत कर चुनावी मैदान में उतरे छह नेताओं को पार्टी ने शुक्रवार को निष्कासित करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दक्षिण नागपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे बागी सतीश होले, गोंदिया सीट से चुनाव लड़ रहे विनोद अग्रवाल, गडचिरोली से पर्चा दाखिल करने वाले गुलाब मडावी, यवतमाल की आर्णी सीट से बागी उम्मीदवार राजू तोडसाम, मेलघाट से पर्चा दाखिल करने वाले अशोक केदार और पिंपरी चिंचवड सीट से मैदान में उतरीं सीमा सालवे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
गोपालदास के खिलाफ बगवात करने वाले निष्कासित
भाजपा ने विधानसभा की गोंदिया सीट से उम्मीदवार गोपालदास अग्रवाल के खिलाफ बगावत करने वाले 4 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। भाजपा ने गोंदिया के कार्यकर्ता भाऊराव उके, रतन वासनिक, छत्रपाल तुरकर और अमित बुद्धे को पार्टी से निकाल दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के आदेश पर कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया गया है।