मंथर गति से चल रही जब्त धान मामले की जांच

Investigation of seized paddy case going on at slow pace
मंथर गति से चल रही जब्त धान मामले की जांच
शहडोल मंथर गति से चल रही जब्त धान मामले की जांच

डिजिटल डेस्क,शहडोल। धनपुरी पुलिस द्वारा 7 अगस्त को जब्त किए गए दो ट्रक धान मामले की जांच अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस ने संदिग्ध मानकर धारा 102 के तहत प्रकरण बनाकर इश्तगाशा कलेक्टर के पास भेज दिया था। कलेक्टर द्वारा जांच का जिम्मा नागरिक आपूति निगम के प्रबंधक और जिला आपूर्ति अधिकारी को दिया था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि जो धान जब्त हुई वह किसी खरीदी केंद्र की है। इसके बाद भी अभी तक किसी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि जांच की गति इतनी धीमी चल रही है जो मामले को और गंभीर बना रही है।
 

Created On :   1 Sept 2022 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story