- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अदालत को सौपी गई कंगना-रंगोली के...
अदालत को सौपी गई कंगना-रंगोली के खिलाफ जांच रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री कगंना रनौत व उनकी बहन रंगोली चंदेल पर सांप्रदायिक वैमनस्य बढ़ाने वाले ट्वीट मामले में महानगर की स्थानीय कोर्ट को जांच रिपोर्ट सौपी है। कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 5 अप्रैल 2021 को रखी है। अगली सुनवाई के दौरान मामले से जुड़े दोनों पक्ष अपनी दलीले मैजिस्ट्रेट के सामने रखेंगे। 5 फरवरी 2021 को अंधेरी मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने इस मामले में अंबोली पुलिस को मामले से जुड़ी जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 202 के तहत जांच रिपोर्ट मंगाई थी। धारा 202 के तहत प्रारंभिक जांच के बाद तय किया जाता है कि शिकायत के आधार पर कोई मामला बनता है अथवा नहीं। पेशे से वकील अली कासिफ खान देशमुख ने इस सिलसिले में कोर्ट में शिकायत की है। शिकायत में दावा किया गया है कि रनौत के नफरत पूर्ण ट्वीट दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करते हैं। उनके ट्वीट न सिर्फ एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हैं बल्कि उस सांप्रदाय की गलत छवि की पेश करते हैं।
Created On :   4 March 2021 10:18 PM IST