- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- धमकी और विस्फोटक भरी कार की छानबीन...
धमकी और विस्फोटक भरी कार की छानबीन शुरु, एनआईए जांच टीम पहुंची अंबानी के घर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक भरी कार की छानबीन कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने बुधवार को उस जगह पहुंची जहां स्कॉर्पियो कार खड़ी की गई थी। एनआईए की टीम ने अंबानी के घर एंटीलिया का भी जायजा लिया और परिवार के अंगरक्षकों से भी बातचीत की। जांच टीम ने सीसीटीवी तस्वीरों की भी छानबीन की है जहां से संदिग्ध कारें गुजरीं हैं। एनआईए की तीन टीमें मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। इनमें से एक टीम ने मुंबई पुलिस के आलाअधिकारियों से भी मुलाकात की है। जिन अधिकारियों ने एनआईए की टीम ने मुलाकात की है उसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे भी शामिल हैं। एनआईए की टीम विक्रोली पुलिस स्टेशन भी पहुंची थी जहां कार लापता होने के बाद मनसुख हिरेन ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस जगह से कार चोरी हुई थी वहां का भी एनआईए ने जायजा लिया। आईजी स्तर के अधिकारी की अगुआई में यह जांच की जा रही है। एनआईए की प्रवक्ता जिया शाह ने छापेमारी की खबरों को गलत बताया लेकिन उन्होंने जांच के बारे में फिलहाल कोई खुलासा करने से इनकार कर दिया। वहीं मनसुख हिरेन की हत्या की जांच कर रहे आतंकवाद निरोधक दस्ते ने हिरेन की पत्नी और बेटे का बयान दर्ज किया।
Created On :   10 March 2021 9:59 PM IST