जांच और नए संक्रमित हुए कम, मृतकों की संख्या बढ़ी

Investigations and new infections became less, the number of dead increased
जांच और नए संक्रमित हुए कम, मृतकों की संख्या बढ़ी
नागपुर जांच और नए संक्रमित हुए कम, मृतकों की संख्या बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शुरु हुआ तब से प्रशासन ने जांच व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया था। इस कारण हर दिन 11 हजार से अधिक सैंपलों की जांच होने लगी थी। लेकिन सोमवार को अचानक जांच का आंकड़ा घट गया। इस कारण नये संक्रमितों की संख्या भी घट चुकी है। वहीं कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ चुकी है। आठ महीने बाद सोमवार को कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़े प्रमाण में लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद दूसरी लहर कम हुई तो मृतक संख्या में कमी आने लगी थी। अक्टूबर से दिसंबर तक एक भी मौत नहीं हुई थी।

सोमवार को 7561 सैंपलों की जांच की गई। इनमें शहर के 6234 और ग्रामीण के 1327 का समावेश है। इनमें से 2160 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव में शहर के 1349, ग्रामीण के 701 और जिले के बाहर के 110 शामिल हैं। अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 561563 हो चुकी है। सोमवार को कुल 3914 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें शहर के 2777, ग्रामीण के 1016 व जिले के बाहर के 121 शामिल हैं। अब तक कुल 528483 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 22831 हो चुकी हैं। एक्टिव मरीजों में शहर के 15915, ग्रामीण के 6660 और जिले के बाहर के 256 शामिल हैं। कोरोना रिकवरी दर 94.11 फीसदी हो चुकी है। सोमवार को जिले में कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शहर के 9, ग्रामीण के 2 और जिले के बाहर के 4 शामिल हैं। अब तक कुल 10249 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें शहर के 5981, ग्रामीण के 2618 व जिले के बाहर के 1650 मृतक हैं। इस दिन एम्स में 1243, मेडिकल में 1253, मेयो में 1386, नीरी में 263, निजी लैब में 1274 और एंटीजन पद्धति से 2142 सैंपलों की जांच की गई। एक्टिव मरीजों में से 19994 गृह विलगीकरण, मेडिकल में 82, मेयो में 43, एम्स में 65 व अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।

Created On :   31 Jan 2022 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story