दावोस बैठक में 3 हजार 587 करोड़ का निवेश करार, 4 हजार 800 रोजगार उपलब्ध होंगे

Investment agreement of 3 thousand 587 crores in Davos meeting, 4 thousand 800 jobs will be available
दावोस बैठक में 3 हजार 587 करोड़ का निवेश करार, 4 हजार 800 रोजगार उपलब्ध होंगे
विदर्भ में लगेंगे 7 बड़े उद्योग दावोस बैठक में 3 हजार 587 करोड़ का निवेश करार, 4 हजार 800 रोजगार उपलब्ध होंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वीट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में विदर्भ में लगभग 3 हजार 587 करोड़ रुपए के निवेश से 7 बड़े उद्योग लगाने संदर्भ में सामंजस्य करार हुआ है। इन उद्योगों से 4 हजार 800 रोजगार उपलब्ध होंगे। यह विश्वास राज्य के ऊर्जा मंत्री व नागपुर जिले के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने जताया। हरित व नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में अगले 7 वर्ष के लिए 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश का करार होने की भी जानकारी दी। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त समन्वय समिति द्वारा आयोजित बैठक में पालकमंत्री बोल रहे थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी आर. विमला, नासुप्र सभापति मनोज सूर्यवंशी, वीआईए के अध्यक्ष सुरेश राठी, बुटीबोरी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, एमआईए के अध्यक्ष सी.जी. शेगांवकर, केआईए के अध्यक्ष अमर मोहिते, वीआईए के उपाध्यक्ष आर.बी. गोयनका, महावितरण के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी, मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, प्रादेशिक संचालक महाऊर्जा वैभव पाथोडे आदि उपस्थित थे। 

सकारात्मक दिशा में हम...

डॉ. राऊत ने बताया कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में सामंजस्य करार होता है। लेकिन प्रत्यक्ष उद्योग लगते नहीं है, यह विवाद रहता है। लेकिन इस बार परिषद में विदर्भ के लिए अच्छी बातें हुई हैं। 7 बड़ी उद्योग कंपनियों ने विदर्भ में निवेश करने को लेकर सामंजस्य करार किया है। करार ही नहीं, बल्कि प्रत्यक्ष क्रियान्वयन के लिए सकारात्मक कदम भी उठाए गए हैं

{    ‘इंडोरामा’ कंपनी का वस्त्रोद्योग क्षेत्र में बुटीबोरी में 600 करोड़ का नया उद्योग प्रकल्प बनेगा। इसमें 1500 कुशल मनुष्यबल के लिए रोजगार निर्मिती होगी। 
{    जीआर कृष्णा फेरो अलॉइज लिमिटेड चंद्रपुर में 740 करोड़ का उद्योग लगाएगी। 700 कामगारों को रोजगार मिलेगा। 
{    कलरशाइन इंिडया लिमिटेड 510 करोड़ रुपए से उमरेड में प्रस्तावित प्रकल्प को लेकर सामंजस्य करार किया है। 
{    कार्निवल इंडस्ट्रीज कंपनी इथेनॉल ईंधन के क्षेत्र में मूल चंद्रपुर में 207 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 
{    गोयल प्रोटिन्स लि. कंपनी ऑयल निर्मिती में बुटीबोरी में 380 करोड़ रुपए निवेश करेगी। 
{    एंप्रोस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी 150 करोड़ का छठवां वस्त्रोद्योग प्रकल्प अमरावती में लगाएगी। 
{    तडाली, चंद्रपुर में इथेनॉल ईंधन का लगभग 1 हजार करोड़ निवेश का 7वां प्रकल्प होगा। इससे 600 कामगारों को रोजगार उपलब्ध होगा।

Created On :   5 Jun 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story