- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 8 दिसंबर को मेट्रो का ‘इंवेस्टर्स...
8 दिसंबर को मेट्रो का ‘इंवेस्टर्स मीट’, निवेशकों को लुभाने आयोजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेट्रो प्रोजेक्ट में निवेशकों को लुभाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत इंवेस्टर्स मीट का आयोजन 8 दिसंबर को किया जा रहा है। वैसे तो मेट्रो प्रोजेक्ट व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण इलाकों में साकार की जा रही है। फिर चाहे सीताबर्डी इंटरचेंज स्टेशन हो या जीरो माइल या फिर अन्य महत्वपूर्ण स्टेशन, प्रापर्टी डेवलपमेंट का प्लान साकार किया जाना है। लिहाजा, इन स्थलों की ओर निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मेट्रो की ओर से ‘इंवेस्टर्स मीट’कारगर होने की उम्मीद है।
रियल इस्टेट के बड़े प्लेयर लेंगे हिस्सा : मेट्रो से जुड़े अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस सम्मेलन में मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता जैसे अन्य महानगरों समेत शहर के भी रियल इस्टेट जगत के बड़े ‘प्लेयरों’ को आमंत्रित किया गया है। उन्हें मेट्रो के प्रापर्टी डेवलपमेंट परियोजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस पहल से नॉन ट्रांसपोर्ट रेवेन्यू अर्थात गैर-परिवहन राजस्व का मार्ग प्रशस्त होगा।
अंतत: ‘माझी मेट्रो’ को मिला RDSO सर्टिफिकेट : नागपुर. महा मेट्रो के नागपुर मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत एटग्रेड सेक्शन अर्थात जमीनी स्तर के सेक्शन तैयार किए गए तीन स्टेशनों पर मेट्रो ट्रेन चलने की प्रक्रिया को आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन अर्थात अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन) ने हरी झंडी दे दी है। इसके बाद रेलवे बोर्ड से अनुमति प्राप्त करने का क्रम शुरू हो गया है। इससे अब जल्द ही व्यावसायिक रूप से मेट्रो के परिचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। कमर्शियल अनुमति मिलते ही नागरिक खापरी से न्यू एयरपोर्ट और एयरपोर्ट साउथ स्टेशन तक मेट्रो के सफर करने का आनंद ले सकेंगे।
5.4 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 7 मिनट में
माझी मेट्रो ट्रेन में तीन कोच रहेंगे, जिसमें 1 ट्रेलर और 2 डीएम कोच लगाए जाएंगे। महा मेट्रो की ओर से जमीनी स्तर के 5.4 कि.मी. की दूरी महज 7 मिनटों में पूरा होगा। प्रारंभ में महा मेट्रो के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. बृजेश दीक्षित की पहल पर सुबह और शाम मेट्रो ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। महानगर के नागरिक मेट्रो ट्रेन के सफर का आनंद ले सकें और मेट्रो परियोजना के कार्यों का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए साप्ताहिक और सार्वजनिक अवकाशों के दौरान भी मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Created On :   5 Dec 2017 11:04 AM IST