मोबाइल पर खिला रहा था आईपीएल का सट्टा - गढ़ा पुलिस ने सटोरिये को दबोचा, 27 सौ नकदी व 2 मोबाइल जब्त 

IPL was feeding speculation on mobile - the police arrested the bookies, seized 27 hundred cash and 2 mobiles
मोबाइल पर खिला रहा था आईपीएल का सट्टा - गढ़ा पुलिस ने सटोरिये को दबोचा, 27 सौ नकदी व 2 मोबाइल जब्त 
मोबाइल पर खिला रहा था आईपीएल का सट्टा - गढ़ा पुलिस ने सटोरिये को दबोचा, 27 सौ नकदी व 2 मोबाइल जब्त 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मदन महल दरगाह पहाड़ी रोड पर पुलिस ने एक सटोरिये को पकड़ा, जो कि मोबाइल पर क्रिकेट सट्टे की खाईबाजी कर रहा था। सूचना पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर हुलिया के आधार पर एक युवक को पकड़ा, जो मोबाइल पर एप के जरिए क्रिकेट का सट्टा खिला रहा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल व 27 सौ रुपए नकदी बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पहाड़ी के पास एक युवक मोबाइल पर बात कर पर्ची में कुछ लिख रहा है। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा, तो उसने अपना नाम अभिषेक वासवानी उम्र 18 वर्ष निवासी हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर बताया। उसका मोबाइल चैक करने पर वह आईपीएल क्रिकेट में दिल्ली व बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सट्टा खिला रहा था। वहीं उसके वाट्सएप पर सट्टे की लिखा पढ़ी थी। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल व 27 सौ 60 रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया है। सटोरिये को पकडऩे में टीआई राकेश तिवारी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक नीलेश पोर्ते, आरक्षक सचिन, अश्विनी आदि की भूमिका प्रभावी रही। 
पुलिस के कैमरों की बैटरी ले उड़े चोर
शहर में बढ़ते शातिर चोर अब पुलिस विभाग से जुड़े संसाधनों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ऐसा ही कुछ गोहलपुर एवं ओमती थाना क्षेत्रों में भी हुआ जहाँ पुलिस द्वारा लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों की बैटरियाँ ही चुराकर चोर अपने साथ ले गए और कोई उन्हें देख तक नहीं पाया। पुलिस के अनुसार बीती रात चोरों ने गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटा फुहारा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की 1 बैटरी को गायब कर दिया। इसके अलावा ओमती थाना क्षेत्र स्थित लगे 2 कैमरों की बैटरियाँ भी चोरों ने उड़ा दी। इसके बाद जब पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने मामला दर्ज कर पुलिस मुख्यालय भोपाल को भी इस संबंध में जानकारी भेजकर आरोपी चोरों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। 

Created On :   29 April 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story