इकबाल सिंह लालपुरा फिर से बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 

Iqbal Singh Lalpura re-elected chairman of the National Minorities Commission
इकबाल सिंह लालपुरा फिर से बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 
जिम्मेदारी इकबाल सिंह लालपुरा फिर से बने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने पूर्व आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को फिर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। लालपुरा की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति तीन वर्ष के लिए की गई है। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में रूपनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार बनने के चलते लालपुरा ने अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि वे चुनाव हार गए थे। ऐसे में केन्द्र सरकार ने फिर से उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी है। इकबाल सिंह लालपुरा को 1981 में अलगाववादी जनरैल सिंह भिंडरावाला को पकड़ने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही लालपुरा 1978 में निरंकारियों से हुए टकराव में भी जांच अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं।

Created On :   13 April 2022 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story