ईरानी ट्रॉफी : कर्णेवार के पहले शतक से विदर्भ हुआ मजबूत, शेष भारत पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ा

Irani trophy: Vidarbha gets strong from first century of Karnevaar
ईरानी ट्रॉफी : कर्णेवार के पहले शतक से विदर्भ हुआ मजबूत, शेष भारत पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ा
ईरानी ट्रॉफी : कर्णेवार के पहले शतक से विदर्भ हुआ मजबूत, शेष भारत पहली पारी में 95 रनों से पिछड़ा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अक्षय कर्णेवार (102) के पहले प्रथम श्रेणी शतक से रणजी चैंपियन विदर्भ ने शेष भारत के खिलाफ ईरानी कप मैच के तीसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 425 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के जामठा मैदान पर शेष भारत ने पहली पारी में 330 रन बनाए थे, जबकि विदर्भ ने 425 रन बनाकर 95 रनों की बढ़त हासिल की। कर्णेवार ने 133 गेंदों पर 102 रनों की शतकीय पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उपयोगी साझेदारी करते हुए रणजी चैंपियन विदर्भ को 6 विकेट पर 226 रन की नाजुक स्थिति से उबार लिया। विदर्भ ने 6 विकेट पर 245 रन से आगे खेलना शुरू किया। अक्षय वाडकर ने 50 और कर्णेवार ने 15 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। वाडकर 139 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 73 रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हुए। विदर्भ का सातवां विकेट 305 के स्कोर पर गिरा।

Created On :   14 Feb 2019 10:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story