- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेट्रो साइट के पास टल गया बड़ा...
मेट्रो साइट के पास टल गया बड़ा हादसा, खड़ी कार पर गिरा लोहे का फ्रेम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। माझी मेट्रो परियोजना में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब सेंट्रल एवेन्यू रोड के मेट्रो साइट पर खड़ी कार पर पिलर का लोहे का फ्रेम गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान कार में कोई नहीं था, लेकिन इससे पास के ही दो बिजली के खंबे भी क्षतिग्रस्त हुए। घटना की जानकारी मिलते ही मेट्रो प्रबंधन ने कार मालिक को क्षतिपूर्ति देने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से मेट्रो के साथ हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। सेफ्टी को लेकर तमाम दावों के बाद भी हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मारुति की वेगनआर कार व्यापारी जयेश जैन (50) की है। जयेश हमेशा की तरह अपनी कार अपने फ्लैट के पास नीचे खड़ी की थी, इस बीच कार पर फ्रेम आकर गिरा। परिसर में पास में ही लगे सीसीटीवी फुटेज में भी यह दिखाई दिया कि, कैसे कार क्षतिग्रस्त हुई। गनीमत रही कि, कार पार्क करते या निकालते समय यह हादसा नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
मनपा ने मांगे 15.84, मेट्रो रेल ने दिए 10.50 करोड़
शहर में जारी मेट्रो रेल के काम से मनपा की सड़कें बेहाल होने के साथ ही स्ट्रीट लाइट, ट्राफिक सिग्नल भी खराब हुए है। जगह-जगह मनपा के केबल भी टूट गए है। मनपा ने इस नुकसान की भरपाई के लिए मेट्रो रेल से 15 करोड़ 84 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन मेट्रो रेल ने मनपा को 10 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान ही किया। मेट्रो रेल द्वारा की गई खुदाई से 11 ट्राफिक सिग्नल शुरू करना असंभव हो गया है। मेट्रो रेल प्रशासन द्वारा कार्य की गति के साथ ही कई जगह सड़कों की खुदाई, केबल, पाइप लाइन, ट्रैफिक सिग्नल जैसी सुविधाएं प्रभावित हुए है। सड़क किनारे लगी कई स्ट्रीट लाइट का नुकसान तथा कई जगह स्ट्रीट लाइट हटानी पड़ी है।
मनपा प्रभावित हुए सिग्नल की मरम्मत व स्ट्रीट लाइट, केबल जैसी सुविधाएं बहाल करने में जुटी है। साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा नुकसान की भरपाई के लिए 15 करोड़ 84 लाख रुपए की मांग किए जाने पर मेट्रो रेल प्रशासन द्वारा सिर्फ 10 करोड़ 50 लाख का भुगतान ही किया गया है। हालांकि शहर में मे. रिलायंस जियो का भी बड़े पैमाने पर काम हुआ था। मनपा ने दावा किया कि, मे. रिलायंस जियो के काम से मनपा की संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ। स्ट्रीट लाइट, सिग्नल या सड़कों का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसलिए मे. रिलायंस जियो से क्षतिपूर्ति नहीं मांगी गई।
पूरी वसूली की जाए
अभय कोलारकर, आरटीआई एक्टिविस्ट के मुताबिक मेट्रो रेल का काम जारी है। इससे मनपा के केबल, स्ट्रीट लाइटें व ट्राफिक सिग्नल खराब हुए है। सड़कों की हालत भी खराब हुई है। मनपा को भारी नुकसान हुआ है। मनपा ने पूरे नुकसान की भरपाई मेट्रो रेल प्रशासन से करनी चाहिए। शहरवासियों को परेशानी हुई। मनपा ने मेट्रो रेल प्रशासन पर किसी तरह का हर्जाना नहीं लगाया है।
ए. एस. मानकर, सूचना अधिकारी व सहायक अभियंता (विद्युत) का कहना है कि मनपा को हुए नुकसान का मेट्रो रेल प्रशासन द्वारा सिर्फ 10 करोड़ 50 लाख का भुगतान किया। अभी 140 ट्रैफिक सिग्नल शुरू है। 11 सिग्नलों को पून: शुरू करना संभव नहीं है। 4 सिग्नलों की दुरुस्ती का काम जारी है। जहां-जहां नुकसान हुआ, वहां दुरुस्ती का काम जारी है। मेट्रो रेल से हर्जाना नहीं लिया गया। मे. रिलायंस जियो ने शहर में काम किया, लेकिन मनपा की संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Created On :   1 April 2018 5:17 PM IST