विडंबना: 11 माह में सिर्फ खोदे स्कूल के गड्ढे, 18 माह में बनना था मॉडल स्कूल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
विडंबना: 11 माह में सिर्फ खोदे स्कूल के गड्ढे, 18 माह में बनना था मॉडल स्कूल


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश का चौथा मॉडल स्कूल नरसिंहपुर रोड स्थित उमावि कन्या शाला कैलाश नगर में बन रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित किए जाने वाले इस स्कूल को बनाने के लिए वर्क आर्डर एक साल पहले 31 दिसंबर 2019 को जारी हो चुका है, जिसके अनुसार अगले 18 माह में स्कूल बनकर तैयार हो जाना था। वर्तमान में स्कूल बिल्डिंग तो दूर की बात सिर्फ यहां पर नींव के लिए गड्ढे ही खुद पाए हैं। कैलाश नगर स्कूल में परिसर की रिक्त भूमि में बन रहे इस स्कूल भवन का काम कर रहे ठेकेदार भी काम को लेकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके बाद अब मॉडल स्कूल खुलने की बात तो दूर स्कूल भवन बन पाएगा या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है। ऐसे में यह तो तय है कि प्रदेश का चौथा मॉडल स्कूल फिलहाल इस सत्र में नहीं खुल पाएगा। बताया जा रहा है कि वर्क आर्डर जारी होने के बाद काम शुरू होना था, उस दौरान परिसर में अतिक्रमण सहित अन्य कई कारणों से काफी दिनों तक काम रुका रहा था। काम की धीमी रफ्तार को लेकर ना तो प्रशासनिक महकमा और ना ही राजनीतिक स्तर पर इस काम को लेकर गंभीरता दिखाई जा रही है।
अब तक यह हुआ-
मॉडल स्कूल भवन बनाने के लिए 31 दिसंबर 2019 को पीआईयू ने वर्क आर्डर जारी कर इसे 18 माह में बनाने के लिए कहा। इसके बाद परिसर में लगने वाले स्कूल और परीक्षाओं को लेकर अगले दो माह तक काम शुरू नहीं हो पाया। बाद में मार्च माह में काम शुरू हुआ और कुछ दिनों तक काम चलने के बाद बंद हो गया। जून माह से एक बार फिर काम शुरू हुआ है।
काम बंद करने के हालात-
मॉडल स्कूल भवन के निर्माण की धीमी गति के बाद काम बंद करने के हालात बन गए हैं। निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार का कहना है कि इस मामले में अब तक विभाग की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है। यहां पर पिछले 11 माह में अब तक कोई फंड रिलीज नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में अब ठेकेदार इस काम को बंद करने के हालात में आ गया।
बंद हुआ काम तो यह होगी परेशानी-
1. एमपी बोर्ड से संचालित इस मॉडल स्कूल में पढऩे के लिए विद्यार्थियों को पहले प्रवेश परीक्षा देना होता है, जिसके लिए विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा भी होती है। ऐसे में जिले को मिलने वाला एक अच्छा शैक्षणिक संस्थान नहीं मिल पाएगा।
2. शासकीय उमावि कैलाश  नगर स्कूल परिसर में इसका निर्माण चल रहा है। इसके लिए स्कूल के बहुत बड़े हिस्से को तोड़ा भी गया है। वर्तमान में निर्माण कार्य के कारण खेल मैदान का इस्तेमाल हो चुका है। काम बंद होने की स्थिड्डति में आगे परेशानी जाएगी।
3.तकरीबन 900 से ज्यादा दर्ज संख्या वाले कैलाश नगर स्कूल भवन में कक्ष कम होने के कारण परेशानी होती है। यहां पर अतिरिक्त नौ कक्ष स्वीकृत है, लेकिन जगह नहीं होने के कारण इसे बनाया नहीं गया है। 

Created On :   1 Dec 2020 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story