- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बिछुआ नगर परिषद में खरीदी में...
बिछुआ नगर परिषद में खरीदी में अनियमितता, दो CMO पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। बिछुआ नगरपरिषद मेें एलईडी और फायवर यूरीनल खरीदी के मामले में कार्रवाई करते हुए तात्कालीन सीएमओ आरके सोनी और कामता प्रसाद बघेल को दोषी मानते हुए चार वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोक दी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास अपर आयुक्त विकास मिश्रा ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की है, जबकि प्रभारी सीएमओ लेखराम सूर्यवंशी को दोषमुक्त किया है। इस मामले मेें संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से जांच कराई गई है।
जांच में यह पाया गया
पहली- बिछुआ नगर परिषद में फाइवर यूरीनल एवं एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी में अनियिमतता करने की शिकायत लोकायुक्त में की गई थी। जहां पर पाया गया कि तात्कालिक सीएमओ आरके सोनी द्वारा 25 फरवरी 2015 को इस खरीदी के लिए निविदा जारी की थी। जांच में पाया गया कि इस निविदा के लिए विधिवत प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई। निकाय में एक निविदा जारी कर खरीदी की जाना था, जबकि खंडों में सामग्री खरीदने की कार्रवाई की गई। जिसमें पूर्ण पादर्शिता न अपनाते हुए नियमों का उलंघन किया गया।
दूसरी- बिछुआ नगरपरिषद में पदस्थ सीएमओ कामता प्रसाद बघेल ने पद में रहते हुए यूरीनल खरीदी बगैर तकनीकी स्वीकृति से किया गया है। इसके अलावा बिना अनुबंध एवं बिना पांच प्रतिशत प्रतिभूमि राशि जमा कराए कार्यादेश जारी कर दिया गया। दरों के तुलनात्मक अध्ययन हेतु नगरीय निकायों की स्वीकृति दरों को आधार माना जाकर नियमों के विपरीत कार्यादेश जारी किया गया।
इनका कहना है
इस संबंध में जांच उपरांत कार्रवाई की हुई है। संभागीय कार्यालय की ओर से जांच उपरांत हमारी ओर से भी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी। दोनों तात्कालिक सीएमओं की वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई है। प्रभारी सीएमओ लेखराम सूर्यवंशी को दोषमुक्त किया है। इस मामले मेें संभागीय संयुक्त संचालक की ओर से जांच कराई गई है।
- इच्छित गढ़पाले, प्रभारी अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण
Created On :   22 Aug 2018 1:36 PM IST