- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सिंचाई घोटाला प्रकरण में अब...
सिंचाई घोटाला प्रकरण में अब हाईकोर्ट ने 13 अधिकारियों से अलग-अलग मांगा हलफनामा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सिंचाई घोटाला प्रकरण में हाईकोर्ट ने और सख्ती दिखाई है। शनिवार को नागपुर बेंच ने इस प्रकरण में 13 अधिकारियों को अलग-अलग शपथ-पत्र पेश करने के आदेश दिए। हम जांच योग्य दिशा में करेंगे, इस आशय का शपथ-पत्र जस्टिस भूषण धर्माधिकारी व जस्टिस अरुण उपाध्ये ने सभी अधिकारियों से मांगा। उच्च न्यायालय ने कहा कि हमें कागजात व रिकार्ड मिले हैं। अगली सुनवाई 13 जून को होगी।
अजित पवार की भूमिका की भी होगी जांच
सिंचाई प्रकल्प में आर्थिक अनियमितताओं की जांच के लिए भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग (एसीबी) नागपुर और अमरावती विभाग के लिए दो विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। हाईकोर्ट ने इन जांच एजेंसियों से पूछा कि अब तक मामले में क्या प्रगति हुई है। इस प्रकरण में शनिवार को सुनवाई के दौरान एसआईटी ने बैठक लेने की जानकारी दी और 13 अधिकारियों के नाम बताए। इस पर हाईकोर्ट ने रिकार्ड है या नहीं, इस संबंध में सभी अधिकारियों से शपथ-पत्र पेश करने को कहा। इस प्रकरण में लोगों की भूमिका एसआईटी जांचेगी। पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की भूमिका की भी जांच होगी। एड. श्रीधर पुरोहित ने कहा कि इससे पहले एसआईटी ने उनका बयान दर्ज किया है।
Created On :   6 May 2018 3:15 PM IST