मामला विधान परिषद में उठा, बावनकुले - राज्य में अवैध गर्भपात केंद्रों के मामले बढ़े

Issue of embryos found in the garbage was raised in the Legislative Council
मामला विधान परिषद में उठा, बावनकुले - राज्य में अवैध गर्भपात केंद्रों के मामले बढ़े
कचरे में भ्रूण मामला विधान परिषद में उठा, बावनकुले - राज्य में अवैध गर्भपात केंद्रों के मामले बढ़े

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्वेटा कालोनी में कचरे में भ्रूण मिलने का मामला विधानपरिषद में उठाया गया। सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने गर्भ जांच केंद्रों की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न उठाए। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इन मामलों की पड़ताल  के अलावा राज्य भर में गर्भ जांच केंद्रों की जांच करने का आश्वासन दिया है। क्वेटा कालोनी में कचरे में 6 भ्रूण मिलने को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस जांच में बताया गया है कि बंद पड़े निजी अस्पताल से भ्रूण को लाकर फेंका गया था। यह भी बताया गया है कि भ्रूण पुराने हैं। लेकिन यह संदेह भी जताया जा रहा है कि यह मामला अवैध गर्भपात का हो सकता है। बावनकुले ने वर्धा जिले के आर्वी में चर्चित कदम अस्पताल प्रकरण का विषय भी विधान परिषद में रखा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से लग रहा है कि राज्य में अवैध गर्भपात केंद्रों का प्रमाण बढ़ रहा है। मंत्री टोपे ने आर्वी प्रकरण में जांच कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी अवैध गतिविधि को चलने नहीं दिया जाएगा।

Created On :   13 March 2022 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story