- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकसभा में उठाया मुद्दा : वडसा...
लोकसभा में उठाया मुद्दा : वडसा रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों को रोकने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गड़चिरोली से भाजपा सांसद अशोक नेते ने शुक्रवार को लोकसभा में उनके संसदीय क्षेत्र के वडसा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाडियों के स्टापेज दिए जाने की मांग उठाई। उन्होंने इस मांग को उटाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में एकमात्र वडसा रेलवे स्टेशन है, लेकिन यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के ठहराव न होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सदन को बताया कि विगत काफी समय से क्षेत्र के लोगों द्वारा वडसा रेलवे स्टेशन पर सभी रेलगाडियों के रुकने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया गया है। लिहाजा सरकार से मांग है कि वह इस संबंध में उचित निर्देश प्रदान करें।
राज्यसभा : राष्ट्रपति अभिभाषण पर 15 घंटे की चर्चा में बोले 50 वक्ता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मोदी सोमवार को प्रश्न काल के बाद कृषि कानून सहित अन्य मसलों पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सभी सवालों को जवाब देंगे। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के लिए निर्धारित 15 घंटे की मैराथन चर्चा शुक्रवार को पूरी हो गई। तीन दिन तक चली इस बहस में 25 राजनीतिक दलों के 50 वक्ताओं ने हिस्सा लिया। यह चर्चा सदन में अब तक हुई सबसे लंबी चर्चाओं में से एक है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपनी बात रखी। राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जिन 50 सदस्यों ने अपने विचार रखे, उनमें सबसे ज्यादा 18 वक्ता सत्ताधारी भाजपा के थे। कांग्रेस के 7 सांसदों ने इस अहम मसले पर अपनी बात रखी तो अन्य दलों के 25 सांसद अपनी-अपनी पार्टी की रीति-नीति के हिसाब से सदन में बोले। बहस के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने किसान आंदोलन का प्रमुखता से उठाया तो बीच में उनके उठाए सवालों का जवाब कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया।
Created On :   5 Feb 2021 9:20 PM IST