- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं -...
शराब पीकर वाहन चलाया तो खैर नहीं - आरक्षकों को सिखाया ब्रीथ एनालाइजर से जाँच कैसे करें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आने वाले समय में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर न केवल ट्रैफिक पुलिस बल्कि थाना पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी। इसके लिए जिले के सभी थानों से एक-एक आरक्षक को कंट्रोल रूम बुलाकर ब्रीथ एनालाइजर के इस्तेमाल की ट्रेनिंग दी गई। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा के अनुसार गत दिनों ट्रैफिक डीएसपी मधुकर चौकीकर और सूबेदार रोहित तिवारी को ब्रीथ एनालाइजर के तकनीकी ज्ञान से अवगत कराने के लिए भोपाल ट्रेनिंग हेतु भेजा गया था। अब वही लोग अन्य ट्रैफिक व पुलिस कर्मियों को ब्रीथ एनालाइजर की ट्रेनिंग दे रहे हैं। अगली टर्न में दूसरे बचे आरक्षकों का नंबर आएगा। इस तरह थाना व ट्रैफिक पुलिस दोनों ही महकमे को ब्रीथ एनालाइजर से जाँच में पारंगत कर दिया जाएगा।
50 ब्रीथ एनालाइजर मिले
ट्रैफिक एएसपी श्री मीणा की मानें तो उन्हें शासन स्तर पर 50 ब्रीथ एनालाइजर मिले हैं। जिनमें से एक-एक जिले के सभी थानों को दिया चुका है और बाकी बचे ब्रीथ एनालाइजर ट्रैफिक पुलिस के पास हैं। जिनसे शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जाएगी। नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर थाना और ट्रैफिक पुलिस मिलकर ताबड़तोड कार्रवाई करने की तैयारियाँ कर रही हैं।
Created On :   30 Nov 2019 1:53 PM IST