वरुण राजा की पूजा करते ही होने लगी तेज बारिश

It rained heavily as soon as Varuna worshiped the king
वरुण राजा की पूजा करते ही होने लगी तेज बारिश
परंपरा वरुण राजा की पूजा करते ही होने लगी तेज बारिश

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर. समीपस्थ मांडगांव में  बारिश नहीं होने के कारण परेशान हुए किसानों ने पारंपारिक पद्धति से झांकी निकालकर वरुण देवता से बारिश होने की गुहार लगायी। इस समय तेज बारिश हुई। इस समय लोगों ने अपने सिर पर घमेले रखकर व उस में मेंढक रखकर उस की पूजा-अर्चना कर ढोल ताशे के साथ गांव में झांकी निकाली गयी। झांकी के दौरान वरुण देवता प्रसन्न हुए और तेज बारिश ने दस्तक दी। सर्वप्रथम मांडगांव के नागमंदिर में परिसर के सभी नागरिक महिला व पुरुष तथा बच्चे एकत्रित हुए। सभी ने अपने-अपने घर से बर्तन, बकेट लकर उस में पानी भरकर रखा। नागरिकों ने वरुण देवता के प्रतिमा की पूजा कर बारिश होने की गुहार लगाई। पूजा-अर्चना करने के बाद यह झांकी गांव के हर मंदिर में जाकर पूजा की गयी। विशेष बात यानि इस झांकी के दौरान तेज बारिश हुई। आज के विज्ञान युग में इन बातों को कोई नहीं मानता है। मात्र ग्रामीण क्षेत्र में आज भी पारंपारिक बातों पर विश्वास रखा जाता है।  इस दौरान मांडगांव परिसर में बारिश होने से किसानों को फिलहाल राहत मिलने से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं।

दोपहर में बरसी आधे घंटे की बारिश ने बढ़ाई उमस नागरिक हुए परेशान

वर्धा शहर में सुबह से बादल छाये रहने के पश्चात सोमवार 27 जून की दोपहर 2 बजे के दौरान अचानक से आधे घंटे तक बरसे मेघ के चलते शहर समेत अन्य परिसर में उमस का वातावरण बन गया। आंधे घंटे की बारिश से निर्माण हुए उमस के कारण नागरिक हुए। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर समेत जिलेभर में बारिश समाधानकारक नहीं होने के कारण फिर से उमस भरा वातावरण निर्माण होने लगा है। जिसके चलते फिर एक बार नागरिक उसम और गर्मी से बचने के लिए कूलर और एसी जैसे यंत्र का उपयोग करने लगे हंै। बीती रात हुई एक घंटे की बारिश से रविवार की रात का मौसम नमी भरा रहा। जिसके चलते अगले दिन सोमवार 27 जून की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे। परंतु दोपहर बाद आधे घंटे तक बरसे मेघों के कारण दिनभर उमस से नागरिक परेशान रहे। बारिश संतोषजनक नहीं होने के कारण उमस का माहोल बने वातावरण अब भी मौसम में बना हुआ है। जिसके चलते नागरिकों समेत किसानों में जल्द से जल्द अच्छी बारिश होने का इंतजार कर रहे है। ताकी हो रही गर्मी और उमस भरे वातावरण से निजात प्राप्त हो। 

Created On :   28 Jun 2022 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story