बेकरी में बन रहा था एक ही तेल से कई बार नमकीन - रिछाई में छापामारी - टीम ने लिए नमकीन, बूँदी के सैम्पल

It was being made in the bakery several times with the same oil - salted raiding - salted, samples of Bundi
बेकरी में बन रहा था एक ही तेल से कई बार नमकीन - रिछाई में छापामारी - टीम ने लिए नमकीन, बूँदी के सैम्पल
बेकरी में बन रहा था एक ही तेल से कई बार नमकीन - रिछाई में छापामारी - टीम ने लिए नमकीन, बूँदी के सैम्पल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रिछाई स्थित श्री साईं कृपा इंडस्ट्रीज में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने जाँच की। इस दौरान यहाँ विभिन्न प्रकार की नमकीन, बूँदी एवं बेकरी  का निर्माण होते पाया गया। टीम ने देखा कि एक ही तेल का इस्तेमाल बार-बार नमकीन बनाने में किया जा रहा था। इस पर रोक लगाने संबंधी निर्देश जहाँ टीम द्वारा दिए गए तो वहीं फैक्ट्री में स्वच्छता रखने एवं सभी कर्मचारियों को रूटीन में स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए भी कहा गया। फैक्ट्री में जाँच के दौरान बूँदी, बेसन, नमकीन, हल्दी एवं मिर्च-मसाले के नमूने जाँच के लिए एकत्र किए गए। इसी फैक्ट्री में इस्तेमाल हो रहे रंगोली ब्रांड के मैदे की बोरियों पर निर्माण तिथि भी स्पष्ट रूप से अंकित न होने से मिथ्याछाप  संबंधी नमूना कार्रवाई की गई। इसी क्रम में फैक्ट्री मालिक को इस प्रकार का कच्चा माल इस्तेमाल न करने संबंधी निर्देश भी जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई एसडीएम आशीष पांडे के निर्देशन में की गई। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी अम्बरीश दुबे ने बताया कि लगभग 150 लीटर काले तेल को नष्ट भी किया गया है। 
 

Created On :   16 Jan 2021 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story