- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आदिवासी आश्रम स्कूल में खुलेगा ITI,...
आदिवासी आश्रम स्कूल में खुलेगा ITI, 4 व्यवसाय प्रशिक्षण कोर्स शुरू होंगे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 37 साल पुराना आदिवासी आश्रम स्कूल बंद आटीआई कालेज खोला जाएगा। दरअसल , काटोल तहसील के भोरगड़ में सन् 1981 से चल रहा शासकीय आदिवासी आश्रम स्कूल बंद कर दिया गया है। इसी जगह आदिवासी सुशिक्षितों को व्यवसाय प्रशिक्षण की दृष्टि से ITI शुरू किया जाएगा। इसमें सिर्फ आदिवासी प्रशिक्षणार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इलेक्ट्रिकल, वायरमैन, फिटर, कृषि तकनीकी व्यवसाय प्रशिक्षण से ITI की शुरूआत की जाएगी।
कौशल विकास विभाग मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर ने इस प्रस्ताव को सहमति दर्शाकर 15 दिन में परिपत्रक जारी कर केंद्र सरकार को भेजने की हामी भरी है। प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद केंद्र सरकार की टीम प्रत्यक्ष निरीक्षण करेगी। केंद्र से हरी झंडी मिलने पर ITI शुरू कर दिया जाएगा।
बता दें भोरगड़ में सन 1981 में शासकीय आदिवासी आश्रम स्कूल खोला गया था। पहले स्कूल गांव में ही एक इमारत में चलाया जा रहा था। 30-32 साल के बाद नए इमारत के लिए सरकार से अनुमति मिली। 20 करोड़ रुपए खर्च का गांव के बाहर स्कूल की इमारत, छात्रावास, शिक्षकों के निवास का निर्माण किया गया। 3 साल नई इमारत में आश्रम स्कूल चलाया गया। सन 2017 में अचानक स्कूल बंद कर दिया गया। करोड़ों रुपए खर्च कर निर्माण की गई भव्य इमारत बेकार हो गई। इसे लेकर आवाज उठाए जाने पर तत्कालीन आदिवासी अपर आयुक्त डॉ. माधवी खोड़े ने विभाग के अधिकारियाें को भाेरगड़ भेजकर परिसर के नागरिकों की मंशा जानने का प्रयास किया।
नागरिकों ने बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने का सुझाव दिया। ग्राम पंचायत की ओर से आदिवासी विकास विभाग को एक प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र, नर्सिंग स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की गई। इस दौरान पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले काटोल-नरखेड़ तहसील के दौरे पर गए थे। करोड़ों की लागत से निर्मित आदिवासी आश्रम स्कूल की इमारत बेकाम पड़ी होने से उन्हें अवगत कराया गया।
इमारत का सदुपयोग परिसर के सुशिक्षितों को व्यवसाय सृजन के लिए कराने की दृष्टि से पालकमंत्री ने मुंबई में बैठक का आयोजन किया। चर्चा के लिए परिसर के नागरिकों को आमंत्रित किया गया। काटोल पंचायत समिति सभापति संदीप सरोदे के नेतृत्व में नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुंबई में आदिवासी विकास मंत्री विष्णु सावरा से मिलकर ITI खोलने की इच्छा व्यक्त की।
नागरिकों की इच्छापूर्ति करते हुए आदिवासी विकास विभाग ने शासकीय आदिवासी आश्रम स्कूल की जगह ITI खोलने की अनुमति दे दी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के सहयोग से प्रस्ताव कौशल विकास मंत्रालय के पास भेजा गया है। मानसून सत्र में कौशल विकास मंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर ने बताया कि, फिलहाल 4 व्यवसाय प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे, जिसमें इलेक्ट्रिकल, वायरमैन, फिटर और कृषि तकनीकी का समावेश रहेगा। प्रवेश क्षमता 177 प्रशिक्षणार्थी रहेगी। केवल आदिवासी सुशिक्षितों को ही प्रवेश दिया जाएगा। 15 दिन में परिपत्रक जारी कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने पर ITI शुरू हो जाएगा।
करोड़ों खर्च करने के बाद भी बेकार पड़ी थी इमारत
शासकीय आदिवासी आश्रम स्कूल बंद किए जाने से करोड़ों रुपए खर्च कर निर्माण की गई इमारत बेकार पड़ी थी। इस इमारत का सदुपयोग करने की दृष्टि से ITI खोलने का लिया गया निर्णय स्वागतार्थ है। ITI में सुशिक्षित युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण मिलने से रोजगार प्राप्त करने का रास्ता खुलेगा। आदिवासियों का जीवनस्तर ऊंचा उठाने में सरकार का यह निर्णय लाभदायी सिद्ध होगा।
-संदीप सरोदे, सभापति, पंचायत समिति काटोल
Created On :   23 July 2018 2:09 PM IST