अब भी देर नहीं हुई, सावधानी बरतें और परिवार को बचाएं

Its not too late, take care and save the family
अब भी देर नहीं हुई, सावधानी बरतें और परिवार को बचाएं
संक्रमण अब भी देर नहीं हुई, सावधानी बरतें और परिवार को बचाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना महामारी ने शहर में मार्च में दस्तक दी। पहली लहर का कोहराम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था, तभी दूसरी लहर में मौत का सिलसिला ऐसा चला कि, शहर के दहनघाटों में शव जलाने की भी जगह नहीं बच पाई थी। कोरोना की तीसरी लहर में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है, साथ ही मौत के आंकड़ों में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ‘दैनिक भास्कर’ ने ऐसे परिवारों से चर्चा की, जिन्होंने कोरोना के दौरान अपनों को खोया है, आज भी परिवार मौत के गम में है।

Case 1- दो दिन के अंतराल में हुई दो सदस्यों की मौत

रियंका अड्यालकर, मृतक की पोती व बेटी के मुताबिक आज भी वो भयावह मंजर आंखों के सामने आते ही हमारी रुह कांप जाती है। 3 सितंबर को दादाजी की और 5 सितंबर को पापा की मौत हुई। कोरोनाकाल ने हमारे घर की छत ही छीन ली। सोचा भी नहीं था, कोरोना काल बनकर ऐसा आएगा कि, घर के दो सदस्यों को लील जाएगा। कोविड प्रोटोकाॅल  के कारण उनके अंतिम दर्शन भी नहीं ले पाए। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में एक बार फिर से कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है। हमारी ऐसे लोगों से विनती है कि, कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करें। लापरवाही न करें। घर में बच्चे अपने बड़ों के भरोसे हैं। उनके न रहने से कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, हमसे अच्छा कोई नहीं जानता। कोरोना को हल्के में न लें, अपने तथा परिवार का ख्याल रखें।

Case 2- एक दिन में पापा और दादाजी को खोया

लोकेश जरबड़े, मृतक का पोता व बेटा के मुताबिक 19 मार्च को पापा और दादाजी की मृत्यु कोरोना से हुई। वो दिन आज भी पूरा परिवार भूल नहीं सकता है। आज भी परिवार शोक में है। कोरोना महामारी हमारे परिवार पर भारी पड़ गई। तीसरी लहर के बाद फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। आज जब लोगों को बिना मास्क लगाकर घूमते देखते हैं, तो डर जाते हैं। हमने अपनों के खोने का गम भोगा है, इसलिए ऐसी स्थिति देखकर सहम जाते हैं। मेरा लोगों से अनुरोध है कि, कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करें। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेसिंग रखें। बिना कारण बाहर न घूमें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाएं। अगर दो या तीन से अधिक दिन सर्दी-खांसी या बुखार हो तो डॉक्टर को दिखाएं। कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। 

 

 

 

Created On :   30 Jan 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story