2 मई को सुनाया जाएगा जेडे हत्याकांड का फैसला, छोटा राजन सहित 11 आरोपी 

j dey massacre verdict to be pronounced on May 2, 11 accused including Chhota Rajan
2 मई को सुनाया जाएगा जेडे हत्याकांड का फैसला, छोटा राजन सहित 11 आरोपी 
2 मई को सुनाया जाएगा जेडे हत्याकांड का फैसला, छोटा राजन सहित 11 आरोपी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पत्रकार जे.डे हत्याकांड मामले को लेकर मुंबई की मकोका अदालत दो मई को अपना फैसला सुनाएगी। श्री डे की 11 जून 2011 को पवई इलाके में दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्यायाधीश समीर अडकर के सामने इस मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक पत्रकार डे की माफिया सरगना छोटा राजन के इशारे पर हत्या की गई थी। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने प्रकरण को लेकर मकोका कोर्ट में आरोपपत्र दायर किया था।

इस मामले में माफिया सरगना राजन व पत्रकार जिग्ना वोरा सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिसमें से एक आरोपी विनोद असरानी उर्फ विनोद चेंबूर की मौत हो चुकी है। इसलिए अब इस प्रकरण में कुल 11 आरोपी बचे है। राजन को दो साल पहले सीबीआई ने इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया था। अभियोजन पक्ष के मुताबितक डे माफिया सरगना राजन के खिलाफ लिखते थे जबकि दाउद का महिमामंडन करते थे। इसलिए उनकी हत्या कराई गई थी।

Created On :   30 April 2018 1:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story