- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जबलपुर बना ओवर ऑल चैम्पियन,योग में...
जबलपुर बना ओवर ऑल चैम्पियन,योग में ग्वालियर, रोप स्कीपिंग में भोपाल ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। राज्य स्तरीय शालेय स्पर्धा का रंगारंग समापन रविवार को स्टेडियम मैदान में किया गया। स्पर्धा का ओवर ऑल चैम्पियन जबलपुर संभाग बना। वहींं योग स्पर्धा में ग्वालियर व रोप स्कीपिंग में भोपाल संभाग ने बाजी मारी। प्रदेश के 10 संभागों से आए 800 खिलाडिय़ों नेे अपना शानदार खेल का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। समापन अवसर पर योग खिलाडिय़ों ने विभिन्न योग मुद्राओं को दिखाकर सभी अतिथियों का मनमोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, विवेक बंटी साहू एवं उपसंचालक राजेश तिवारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन तथा उन्हें पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल व जिला क्रीड़ा अधिकारी एचएस झिरवार मौजूद रहे।
योग स्पर्धा में इन्होंने बाजी मारी
14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम ग्वालियर, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग व तृतीय जबलपुर रहा। वहीं 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम जबलपुर, द्वितीय ग्वालियर व तृतीय जनजातीय कार्य विभाग की टीम रही। इसी तरह 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम ग्वालियर, द्वितीय जबलपुर व तृतीय जनजातीय कार्य विभाग की टीम रही।
रोप स्कीपिंग स्पर्धा
14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम जबलपुर, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग व तृतीय स्थान पर भोपाल रहा। वहीं 17 वर्ष में प्रथम जबलपुर, द्वितीय भोपाल व तृतीय जनजातीय कार्य विभाग की टीम रही तथा 19 वर्ष में प्रथम भोपाल, द्वितीय जबलपुर व तृतीय जनजातीय कार्य विभाग की टीम रही। जबकि बालक 14 वर्ष में प्रथम भोपाल, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग व तृतीय जबलपुर की टीम रही। 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम भोपाल, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग व तृतीय जबलपुर संभाग रहा। वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम भोपाल, द्वितीय जनजातीय कार्य विभाग व तृतीय स्थान पर जबलपुर रहा।
Created On :   15 Oct 2017 9:09 PM IST