जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं उमरिया - डुंगरिया लघु उद्योग संघ की बैठक

Jabalpur Chamber of Commerce and Industry and Umaria
जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं उमरिया - डुंगरिया लघु उद्योग संघ की बैठक
जबलपुर जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं उमरिया - डुंगरिया लघु उद्योग संघ की बैठक

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों द्वारा विगत दिवस उमरिया-डुंगरिया लघु उद्योग संघ के साथ एक बैठक औद्योगिक क्षेत्र उमरिया- डुंगरिया में सम्पन्न हुई, जिसमें औद्योगिक क्षेत्र के समस्त उद्यमियों के साथ वहां की समस्याओं को लेकर विभिन्न विषयों पर एक सार्थक चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पानी, रोड आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया भविष्य में सुनिश्चित किया गया कि विद्युत व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सके, वहां पर औद्योगिक इकाईयों के विस्तारीकरण पर एक पृथक 133 केवीए का विद्युत सबस्टेशन की आवश्यकता महसूस की गई एवं पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध हो सके इस विषय पर भी चर्चा की गई। उपरोक्त समस्याओं को चेम्बर शासन के समक्ष प्रस्ताव रखेगा। बैठक में जबलपुर चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दुबे, ट्रेड विंग के अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल, नरिन्दर सिंह पांधे, दीपक सेठी, राकेश श्रीवास्तव, अरुण पवार, शशिकांत पांडेय, उमेश ग्रावकर, मुन्ना सैन एवं उमरिया - डुंगरिया लघु उद्योग के अध्यक्ष मुनींद्र मिश्रा, गुलाब चंद गुप्ता, रामजीयावन सिंह जी, रौशन मुलतानी एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


 

Created On :   25 April 2023 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story