जबलपुर: ग्वालियर की "मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना" बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगी: मुख्यमंत्री

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जबलपुर: ग्वालियर की "मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना" बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू होगी: मुख्यमंत्री

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि असहाय बुजुर्ग एवं दिव्यांगों को घर पर ही राशन मुहैयाकराने के लिये ग्वालियर जिला प्रशासन ने “मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना” के रूप में सराहनीयपहल की है। ग्वालियर जिले की इस पहल को बतौर मॉडल पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान “मुख्यमंत्री आशीर्वादयोजना” का शुभारंभ किया।

शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसानकल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंहतोमर, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, पंचायत एवं ग्रामीणविकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओपीएसभदौरिया व लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री सुरेश धाकड़, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर सहित जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आशीर्वाद योजना के तहत ग्वालियर जिले में 3 हजार 607 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों के घर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशनपहुँचाया जायेगा। उन्होंने बताया कि 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असहाय बुजुर्गों कोइस योजना में शामिल किया गया है।

Created On :   8 Feb 2021 8:05 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story