स्टेट बार काउंसिल की नई टीम में होगा जबलपुर का दबदबा

Jabalpur will dominate the new State Bar Council team
 स्टेट बार काउंसिल की नई टीम में होगा जबलपुर का दबदबा
 स्टेट बार काउंसिल की नई टीम में होगा जबलपुर का दबदबा

दूसरी वरीयता में टॉप 25 में हैं जबलपुर के हैं 8 उम्मीदवार, मतगणना में बचे अब सिर्फ 37 उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
अंतिम चरण की ओर बढ़ रही स्टेट बार काउंसिल की मतगणना में जबलपुर का दबदबा होने की पूरी संभावना है। दूसरी वरीयता की चल रही मतगणना में मंगलवार को ग्वालियर के सुरेश अग्रवाल व रीवा के राजेन्द्र मिश्रा को एलिमिनेट घोषित करने की वजह से बाहर किया गया। अब कुल 37 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार मंगलवार को टॉप टेन की सूची में इन्दौर के सुनील गुप्ता, रीवा के शिवेन्द्र उपाध्याय, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, इंदौर के नरेन्द्र कुमार जैन, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा, जबलपुर के राधेलाल गुप्ता, रीवा के अखंड प्रताप सिंह शामिल हैं।
जबलपुर के ये प्रत्याशी हैं टॉप 25 में
जबलपुर के मनीष दत्त और मनीष तिवारी ही अब तक निर्वाचित घोषित हुए हैं। मौजूदा टॉप 25 की सूची में उनके अलावा जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी, आरके सिंह सैनी, राधेलाल गुप्ता, अहादुल्ला उस्मानी, मृगेन्द्र सिंह और शैलेन्द्र वर्मा (गुड्डा) शामिल हैं। जानकारों की मानें तो इन सभी उम्मीदवारों की जीत लगभग तय है और ऐसा होने पर काउंसिल की नई कार्यकारिणी में जबलपुर का दबदबा रहेगा।


 

Created On :   19 Aug 2020 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story