- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में...
महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा को हराकर जबलपुर बना विजेता

डिजिटल डेेस्क छिंदवाड़ा। उच्च शिक्षा विभाग की जबलपुर संभाग अंतर जिला वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेजबान छिंदवाड़ा को हराकर जबलपुर विजेता बना। प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट एवं सिवनी की टीमें शामिल हुईं। पीजी कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. यू के जैन की अध्यक्षता में हुआ। प्रथम सर्विस डॉ. मीना स्वामी ने की। पहला मैच मेजबान छिंदवाड़ा एवं बालाघाट के मध्य खेला गया। रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों ने एक-एक सेट जीता। अंतिम और निर्णायक सेट में छिंदवाड़ा ने बालाघाट को 13 के मुकाबले 15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में जबलपुर टीम विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंद्रजीत सिंह बैस रहे। मैच में निर्णायक स्टेट रैफरी संजय बामने एवं प्रदीप पटवारी रहे। चयन समिति विवि जबलपुर से मनोनीत सदस्य के रुप में गल्र्स कॉलेज से अजय सिंह ठाकुर, शा. महाविद्यालय उमरानाला से जी एस आर नायडू, पीजी कॉलेज से एस के पटवा उपस्थित रहे। जबलपुर से मुर्तिदास यादव, बालाघाट से अर्चना पाठक, सिवनी से के सी राउर बापू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। प्रतियोगिता में मुकेश सोनी, शरद स्टीफन, डॉ. सी के विसेन, रवि दीक्षित, प्रीति बुनकर, सोनू दुबे, हेनरी नोयल दास, जेपी साहू का योगदान रहा।
विवि दल का चयन-संगठन सचिव एस के पटवा ने बताया कि मैच के पश्चात विश्वविद्यालय दल का चयन किया गया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगा। इसका आयोजन पीजी कॉलेज में होना है।
नरेन्द्र की निशानदेही पर हो रही छापामार कार्रवाई- जिला न्यायालय परिसर में इकलाख कुरैशी हत्याकांड का षडय़ंत्र रचने वाले नरेन्द्र पटेल की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस फरार आरोपी रिक्की खंडूजा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। नरेन्द्र पटेल से पूछताछ में उसने नागपुर और इंदौर में रिक्की के छिपे होने की बात कही है। इस आधार पर कोतवाली पुलिस की एक टीम नागपुर और दूसरी इंदौर गई है। हालांकि मंगलवार देर शाम कोतवाली की एक टीम नागपुर से खाली हाथ लौट गई है।
Created On :   27 Sept 2017 4:17 PM IST