विश्व के टॉप साइंटिस्ट्स में जबलपुर के ट्विन्स प्रोफेसर्स

Jabalpurs Twins Professors Among Top Scientists Of The World
विश्व के टॉप साइंटिस्ट्स में जबलपुर के ट्विन्स प्रोफेसर्स
विश्व के टॉप साइंटिस्ट्स में जबलपुर के ट्विन्स प्रोफेसर्स

स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा गूगल स्कॉलर की मदद से जारी दुनिया के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची के टॉप 2 परसेंट में साइंस कॉलेज के प्रो. सुनील और प्रो. अनिल बाजपेई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शोध के क्षेत्र में शहर के 2 प्राध्यापकों ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा गूगल स्कॉलर की मदद से विश्व के वैज्ञानिकों की एक संयुक्त सूची हाल ही में प्रकाशित की गई है, इस सूची के टॉप 2 परसेंट में करीब 1 हजार भारतीय वैज्ञानिकों के नाम हैं, इस टॉप 2 परसेंट में ही जबलपुर के गवर्नमेंट साइंस कॉलेज से रसायन शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार बाजपेई एवं डॉ. सुनील कुमार बाजपेई भी हैं। रिसर्च वर्क एवं अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जुड़वा बंधुओं को इस सूची में स्थान दिया गया है, खास बात यह है कि दोनों ने ही एक ही विषय पॉलिमर केमेस्ट्री की फील्ड में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 
भाभा एटॉमिक सेंटर के लिए भी कार्य - देश दुनिया के प्रोजेक्ट्स पर दोनों ही प्राध्यापक कार्य कर चुके हैं। डॉ. सुनील ने स्वीडन की कंपनी के लिए बैल्ट नुमा डायलिसिस मशीन के प्रोजेक्ट पर कार्य किया है, वहीं डॉ. अनिल भाभा एटॉमिक सेंटर के साथ प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं। प्राचार्य एएल महोबिया ने भी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। 23 और 26 वर्षों का अनुभव
डॉ. एसके बाजपेई ने बताया कि यूनिवर्सिटी द्वारा दुनिया भर के वैज्ञानिकों के शोध कार्यों का अध्ययन किया गया है, जिसमें साइटेशन इंडेक्स, एच इंडेक्स और रिसर्च पेपर में इंपैक्ट फैक्टर को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है। इसके आधार पर यूनिवर्सिटी द्वारा एक ग्रेडेशन लस्ट तैयार की गई। डॉ. सुनील बताते हैं कि उनका रिसर्च फील्ड में 23 वर्षों का अनुभव है, उनके 172 रिसर्च पेपर्स पब्लिश हुए हैं। वहीं डॉ. अनिल का शोध क्षेत्र में अनुभव 26 वर्षों का है, उनके करीब 250 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। दोनों ही नैनो पार्टिकल में पॉलिमर्स को मिक्स कर कंपोजिट बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। 
 

Created On :   7 Nov 2020 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story