कार्तिक मेला 30 से निकलेगी जगन्नाथ यात्रा, 1 से 8 नवंबर तक भागवत कथा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कार्तिक मेला 30 से निकलेगी जगन्नाथ यात्रा, 1 से 8 नवंबर तक भागवत कथा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार्तिक मास के उपलक्ष्य में राधाकृष्ण भक्त परिवार की ओर से जरीपटका में  30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक कार्तिक मेले का आयोजन किया जाएगा। आयोजनों की शुरुआत 30 अक्टूबर को सुबह जरीपटका स्थित सिंधु नगर मैदान से प्रभातफेरी नगरसंकीर्तन से होगी। 1 से 8 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दामोदरदास भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। 8 नवंबर को तुलसी विवाह होगा। 9 तथा 10 नवंबर को संत मधुसूदन बापू के प्रवचन होंगे। 10 नवंबर को दोपहर 3 बजे जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। प्रतिदिन सुबह अल्पाहार एवं शाम को महाप्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।

श्रीराम कथा व संत समागम दिसंबर में

श्रीराम कथा एवं संत समागम का आयोजन पंजाब सेवा समाज की ओर से 15 से 24 दिसंबर तक वर्धमाननगर स्थित प्रीतम भवन में किया गया है। इस संबंध में तैयारी सभा प्रीतम भवन में हुई।  सभा में संस्था के अध्यक्ष गिरधरकृष्ण खुंगर, सहसचिव तिलकराज शर्मा, हरीश झाम एवं पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र सतीजा उपस्थित थे। प्रास्ताविक में पं. शर्मा ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी शांतानंदजी महाराज के शिष्य युवा संत दिव्यानंद अपनी ओजस्वी वाणी में रामकथा प्रस्तुत करेंगे। आयोजन की शुरुआत 15 दिसंबर को क्वेटा कालोनी स्थित ईश्वर भवन से शोभायात्रा के साथ होगी।

प्रतिदिन रामायण पर आधारित उत्सव का आयोजन होगा। समापन पर 24 दिसंबर को विशाल संत समागम होगा। सभा में 22 दिसंबर को रक्तदान शिविर एवं मध्य भारत पंजाबी बिरादरी का सम्मेलन आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। आयोजन के सुसंचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। सभा में डिंपल जुनेजा, राजेंद्र मदान, रिषि खुंगर, प्रदीप चचड़ा, किशोर पुन्यानी, महेंद्र बत्रा, नरेश खुराणा, भूपेंद्र मदान, नरेंद्र बत्रा, लालचंद जुनेजा, दीपक सलूजा, ओमप्रकाश मदान, शुभम खुराना, अमरीश पुन्यानी, महेश कुकडेजा, प्रेम मदान, प्रीतम अरोरा, सतीश चचडा आदि उपस्थिति थे।

श्री सहस्रार्जुन जन्मोत्सव शोभायात्रा 3 नवंबर को

कलार कलचुरी समाज के चंद्रवंशीय विष्णु चक्रावतार राज राजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्रार्जुन जयंती निमित्त कार्तिक शुल्क सप्तमी पर 3 नवंबर को सुबह 8.30 बजे चिटणीस पार्क से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बडकस चौक, कोतवाली, गांधी गेट, राम कुलर, अशोक चौक, आवारी चौक होते हुए रेशमबाग स्थित जैन कलार समाज भवन पहुंचेगी। इस संबंध में तैयारी सभा 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे संत श्री गुलाबबाबा मंगल कार्यालय व सभागृह, ग्रेट नाग रोड, रेशमबाग चौक के पास किया गया है। अध्यक्षता बसंतलाल शॉ करेंगे। दीपक जायस्वाल की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। शोभायात्रा समिति के संयोजक प्रदीप खानोरकर तथा स्वप्निल समर्थ ने समाज के लोगों से उपस्थिति की अपील की है।

Created On :   25 Oct 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story