- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जामठा में क्रिकेट स्टेडियम को नहीं...
जामठा में क्रिकेट स्टेडियम को नहीं दी है जिलाधिकारी ने अनुमति, लिप्त अधिकारियों पर हो कार्रवाई : प्रशांत पवार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जामठा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम जिलाधिकारी की अनुमति के बिना ही निर्मित किया गया है। दर्शकों व खिलाड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह बड़ी चूक है। वीसीए प्रबंधन के साथ लिप्त अधिकारियाें पर कार्रवाई होना चाहिए। जय जवान जय किसान संगठन के अध्यक्ष प्रशांत पवार ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इन आरोपों के साथ कहा कि वे तत्कालीन जिलाधिकारी के विरोध में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहे है। पवार के अनुसार विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ने जामठा में स्टेडियम निर्माण में कई अनियमितता की है। अनियमितता के विरोध में अग्निशमन विभाग व पुलिस प्रशासन भी सामने आया है।
मामला न्यायालय तक पहुंचा है फिर भी बार बार नियमों की अनदेखी की जा रही है। स्टेडियम निर्माण के संबंध में पहले बताया जा रहा था कि नगर रचना विभाग से अनुमति ली गई है, लेकिन बाद में साफ हुआ कि नगर रचना विभाग को अनुमति देने का अधिकार ही नहीं है। फिलहाल टी.एच नायडू की अपील पर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से कमलेश शेंडे ने राज्य सूचना आयुक्त नागपुर खंडपीठ का प्रतिज्ञापत्र दिया है। उसमें साफ बताया गया है कि वीसीए स्टेडियम जामठा को जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से निर्माण कार्य की मंजूरी प्रदान नहीं की है।
श्री पवार ने कहा कि यदि जिलाधिकारी ने स्टेडियम निर्माण के लिए अनुमति ही नहीं दी तो फिर स्टेडियम में मनोरंजन शुल्क वसूलने की अनुमति कैसे दे दी गई। मनोरंजन शुल्क में गोलमाल की संभावना से कैसे इनकार किया जा सकता है। शहर में अवैध निर्माण के नाम पर गरीबों के घर ढहाये जा रहे हैं। क्रिकेट स्टेडियम के अवैध निर्माण के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। पर्यावरण विभाग की भी अनुमति नहीं ली गई है।
यह की मांग
क्रिकेट स्टेडियम , क्लब व लांस को तत्काल बंद किया जाना चाहिए। इमारत को सील लगा दिया जाना चाहिए। गैर कानूनी तौर पर खेल आयोजन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
Created On :   23 Jun 2018 5:49 PM IST