जेल चौक- वाशिम बाइपास पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया

Jail Chowk- Washim bypass removed encroachments
जेल चौक- वाशिम बाइपास पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया
अकोला जेल चौक- वाशिम बाइपास पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया

डिजिटल डेस्क, अकोला। सोमवार 13 मार्च को महापालिका आयुक्त एवं प्रशासक कविता द्विवेदी के आदेशानुसार दक्षिण एवं पश्चिम जोन अंतर्गत जेल चौक से निमवाड़ी लग्जरी बस स्टैंड और मानव शो-रूम से आगे वाशिम बायपास तक अतिक्रमणों को हटाया गया। साथ ही हरिहरपेठ, किला चौक तक मुख्य मार्ग से सटकर किए गए अतिक्रमणों को महापालिका के दल ने साफ किया। सड़क किनारे व्यवसायिक व अन्य अतिक्रमणों के कारण यातायात में लगातार बाधा आ रही थी, बावजूद इसके अतिक्रमण धारक बाज नहीं आ रहे। महापालिका प्रशासन की ओर से सड़कों के किनारे किए गए अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान हाथ ठेले, टीन के ठेले तथा टीन शेड़ आदि को दल ने हटाकर रास्ता साफ किया। अतिक्रमण अधिकारी प्रवीण मिश्रा, सुरक्षा गार्ड रूपेश इंगले, वैभव कवाडे, रफीक, स्वप्निल शिंदखेडकर, गुलाम मुस्तफा, धीरज पवार, अभिकर्ता के अजिंक्य खाड़े, नागेश हेरोले, विशाल खंडारे, हरीश बोंडे, सागर भागवत, प्रशांत जाडे, सूरज लोंधे, नितिन सोनोने की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। 

 

Created On :   14 March 2023 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story