मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक की जिम्मेदारी लेने से जैश उल हिंद का इंकार

Jaish ul Hind refuses to take responsibility for explosives in front of Mukesh Ambanis house
मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक की जिम्मेदारी लेने से जैश उल हिंद का इंकार
मुकेश अंबानी के घर के सामने विस्फोटक की जिम्मेदारी लेने से जैश उल हिंद का इंकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के घर के पास विस्फोटक भरी कार खड़ी करने के मामले से ‘जैश उल हिंद’ नाम के संगठन ने पल्ला झाड़ लिया। संगठन ने कहा है कि इस संबंध में उसके नाम पर पहले वायरल हुआ पत्र फर्जी है। संगठन से मुकेश अंबानी को कोई खतरा नहीं है। जैश उल हिंद ने किसी तरह के पैसे मांगने से भी साफ इनकार किया। टेलीग्राम एकाउंट से 28 मार्च को ‘जैश उल हिंद’ के नाम से एक पत्र पोस्ट करते हुए दावा किया गया था कि उसने ही विस्फोटक लदी कार अंबानी के घर के पास खड़ी की थी। पत्र में इसे सिर्फ ट्रेलर बताते हुए पैसों की मांग की गई थी। लेकिन अब दूसरी चिठ्ठी सामने आई है जिसमें लिखा गया है कि हमसे मीडिया पर यह खबर देखी कि ‘जैश उल हिंद’ ने कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार खड़ी करने की जिम्मेदारी ली है।

टेलीग्राम चैनल के जरिए यह बैनर रिलीज किया गया था लेकिन हम साफ करना चाहते हैं कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर हुई घटना से हमारा कोई लेना देना नहीं है। इसमें दावा किया गया है कि फर्जी पोस्टर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने तैयार किया था। हमारी भारत के बिजनेस टाइकुन से कोई दुश्मनी नहीं है और ईश्वर को ना मानने वालों से हम फिरौती नहीं लेते। हम भाजपा आरएसएस और हिंद के बेगुनाह मुसलमानों के खिलाफ बुरे काम कर रहे नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम पैसे के लिए नहीं शरिया के लिए लड़ रहे हैं। अंबानी के खिलाफ नहीं। वहीं इस मामले की छानबीन कर रही अपराध शाखा और एटीएस को अब तक कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई दूसरी कार की तलाश अब भी जारी है।   

Created On :   1 March 2021 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story