फिर 12 करोड़ के 19 कामों को मिली मंजूरी

Jaljeevan Mission: Again 19 works worth 12 crores got approval
फिर 12 करोड़ के 19 कामों को मिली मंजूरी
जलजीवन मिशन फिर 12 करोड़ के 19 कामों को मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जलजीवन मिशन अंतर्गत पुन: नये सिरे से 12 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च कर 19 गांवों की जलापूर्ति के कामों को मंजूरी दी गई है। इस कारण जिले में अब तक मंजूर किए गए कामों की संख्या 152 हो गई है। जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति में इन कामों को मंजूरी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता दीपक वाघ, वरिष्ठ भूवैज्ञानिक राजेश सावले, जलापूर्ति के उपविभागीय अभियंता विलास कालबांडे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिले के अनेक गांवों में नई जलापूर्ति योजना के काम किए जा रहे हैं। कुछ गांवों में आवश्यकता के अनुसार नल कनेक्शन तथा कुछ स्थानों में सुधारात्मक पुनर्कनेक्शन, पाइप-लाइन, पानी की टंकी, वितरण व्यवस्था के काम किए जाने वाले हैं।  इन कामों से हर नागरिक को आवश्यक प्रमाण में पानी उपलब्ध करवाना है। इसके पूर्व विविध चरण में कुल 133 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी। मंगलवार को हुई बैठक में परिपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत होने से अधिक 19 गांवों के प्रस्ताव मंजूर किए गए। इस मंजूरी के कारण अब तक मिशन के माध्यम से कुल 152 प्रस्तावों को मान्यता मिली है।

बैठक में नए सिरे से मंजूरी दिए गए 19 प्रस्तावों में हिंगणघाट तहसील के बोंदूरणी, समुद्रपुर तहसील के कोरा-साखरा, आर्वी तहसील के खुबगांव, इटलापुर, शिरपुर, वर्धा तहसील के धानोरा, 

सेलू तहसील के झडशी, हमदापुर बाबापुर, कामठी, देवली तहसील के चिंचाला, दिघी बोपापुर, रत्नापुर, टाकली (चना), दारोरी, अंदोरी, विजयगोपाल व आपटी इन गांवों का समावेश है। इन गांवों में जलापूर्ति पर 12 करोड़ 36 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

पानी अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। हर व्यक्ति को शुद्ध व प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी देने की शासन की नीति है। योजना के निकष के अनुसार योजना अंतर्गत गांवों में जलापूर्ति के काम होने चाहिए। हर घर नल से जल संकल्पना के अनुसार हर व्यक्ति को पानी देना अपना कर्तव्य होकर इसके लिए यंत्रणा युद्ध स्तर पर काम करे। जलजीवन मिशन यह अत्यंत महत्वकांक्षी योजना है। योजना से जिले में जलापूर्ति के उत्कृष्ट काम करने की बात जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने कही।

Created On :   6 April 2022 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story