दिसंबर से शुरु जाएगा जालना-वर्धा ड्राई पोर्ट, नाशिक-सांगली के लिए भी जगह तलाशने का निर्देश 

Jalna-Wardha dry port will start from December
दिसंबर से शुरु जाएगा जालना-वर्धा ड्राई पोर्ट, नाशिक-सांगली के लिए भी जगह तलाशने का निर्देश 
दिसंबर से शुरु जाएगा जालना-वर्धा ड्राई पोर्ट, नाशिक-सांगली के लिए भी जगह तलाशने का निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदर्भ के वर्धा और मराठवाडा के जालना में बनाए जा रहे ड्राई पोर्ट का काम अंतिम चरण में है। इस साल दिसंबर तक यह दोनो पोर्ट शुरु कर दिए जाएंगे। इस बीच राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने निर्देश दिए हैं कि नाशिक व सांगली में भी ड्राई पोर्ट बनाने की जगह तय करने के लिए महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) व जेएनपीटी के अधिकारी संयुक्त रुप से उस स्थान का दौरा कर अपनी रिपोर्ट पेश करें।  

उद्योगमंत्री ने की समीक्षा बैठक 

बुधवार को मंत्रालय में हुई बैठक में उद्योग मंत्री ने ड्राई पोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा की। राज्य में उत्पादित चीजों को देशी-विदेशी बाजारों तक पहुंचाने के लिए जालना,वर्धा, नाशिक व सांगली में ड्राई पोर्ट बनाए जाने हैं। इस दौरान जेएनपीटी के अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2020 तक जालना और वर्धा के ड्राई पोर्ट शुरु हो जाएंगे। देसाई ने विश्वास जताया कि जालान के पोर्ट से मराठावाड़ा और वर्धा के पोर्ट से विदर्भ को फायदा होगा। ड्राई पोर्ट से विदर्भ के औद्योगिकरण में मदद मिलेगी।    

Created On :   30 Sept 2020 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story