- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सुबह-शाम पांचपावली पुलिया के नीचे...
सुबह-शाम पांचपावली पुलिया के नीचे लग रहा जाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली पुलिया पर सुबह व शाम जाम देखने को मिल रहा है। भले ही यहां ट्रैफिक जाम से बचने के लिए फ्लाईओवर बना है, लेकिन पुल के नीचे से आवागमन करने वाले वाहनधारकों को जाम से प्रतिदिन दो-दो हाथ करना ही पड़ता है। जब यहां से कोई रेल गाड़ी गुजरती है, तो फाटक 5 से 10 मिनट तक बंद रहता है। ऐसे में जब यह फाटक खुलता है, तो 15 मिनट तक वाहन यहां रेंगती नजर आती हैं। रही सही कसर सड़क के किनारे बेतरतीब खड़े वाहन निकाल देते हैं।
अतिक्रमण भी है बड़ी परेशानी
अशोक चौक से लेकर इंदोरा चौक तक वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा है। यही कारण है कि यहां जगह-जगह पर जाम की स्थिति रहती है। खासकर सुबह 10 से 12 व शाम को 6 से 8 बजे तक इस मार्ग से गुजरना वाहनधारकों के लिए परीक्षा से कम नहीं होता है। लेकिन इससे ज्यादा संघर्ष वाहनधारकों को पांचपावली पुलिया से नीचे गुजरते वक्त करना पड़ता है। सड़क की व्यस्तता को देखते हुए भले ही यहां उड़ानपुल बनाया है, जो गोलीबार चौक से कमाल चौक तक वाहनों को पहुंचाने काम करता है। यहां हावड़ा लाइन होने से रेलवे फाटक दिनभर में कई बार बंद होता है, 5 से 10 मिनट तक फाटक बंद रहता है। इस दौरान वाहनों की कतार लग जाती है। इससे चारपहिया वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय व पेट्रोल की बर्बादी होती है। जाम के लिए सड़क किनारे रहने वाले अतिक्रमणकारी भी जिम्मेदार हैं। कई लोगों ने यहां फुटपाथ पर ही दुकानें लगाकर रखी हैं। वहीं कुछ ऑटो चालक सड़कों पर ही ऑटो पार्क कर देते हैं, जिससे भी ट्रैफिक जाम को बढ़ावा मिल रहा है।
Created On :   13 March 2022 3:01 PM IST